UP weather: तीखी धूप नदारद हो गई है. शुक्रवार और शनिवार को जहां तीखी धूप निकली थी, वहीं प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. अधिकांश इलाके इस समय तेज हवाओं की जद में हैं. हालांकि, शनिवार की शाम तक कहीं भी बारिश रिकार्ड नहीं की गई. मौसम विभाग की तरफ से रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ ही ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, रात और दिन के तापमान में मामूली बदलाव शनिवार को दर्ज किया गया. आगरा का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहा. वहीं अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसी तरह ज्यादातर इलाकों में पारे में एक से दो डिग्री तक की गिरावट या बढ़त दर्ज की गई.
इन इलाकों में ज्यादा दिखेगा असर
लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, महोबा, मैनपुरी, प्रतापगढ़, आगरा, अलीगढ़, औरैया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, हाथरस, जालौन, मैनपुरी, अंबेडकरनगर, अमरोहा, अयोध्या, बिजनौर, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गाजीपुर, हमीरपुर, हरदोई, हापुड़, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशांबी, रामपुर, संत रविदासनगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सीतापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी और आसपास. मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, आगरा, अमरोहा, औरैया, बागपत, बिजनौर, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, मथुरा व आसपास.
आज और कल लखनऊ में होगी बारिश
राजधानी में ठंडी हवा के बीच शनिवार को पारे में उतार-चढ़ाव जारी रहा. रात का पारा एक डिग्री के करीब लुढ़का तो दिन का तापमान धूप के कारण दो डिग्री के करीब चढ़ा. मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को बारिश के आसार जताया है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, शुक्रवार को दिन का तापमान 22 डिग्री था, जो शनिवार को 25.3 डिग्री रहा. रात का पारा 10 डिग्री से 8.8 डिग्री पर आ गया.