Delhi News: शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर दिल्ली क्राइम ब्रांच की पुलिस पहुंची थी. लगभग पांच घंटे चले नाटकीय ड्रामा के बाद नोटिस दिया. इसके बाद आज अचानक पुलिस राज्य के शिक्षा मंत्री आतिशी के घर भी नोटिस देने पहुंची. जानकारी के अनुसार आतीशी अपने घर पर उपस्थित नहीं थी. बताया जा रहा है कि उन्होंने कैम्प ऑफिस के लोगों से नोटिस रिसीव करने के लिए कहा.
दरअसल, शनिवार से ही आतिशी दिल्ली से बाहर थीं. इस वजह उन्हें क्राइम ब्रांच की टीम नोटिस देने पहुंची है. बता दें कि क्राइम ब्रांच ने आप के सात विधायकों की भाजपा द्वारा खरीद-फरोख्त का प्रयास किये जाने के आरोपों पर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है. दोनों नेताओं से 3 दिन के भीतर जवाब दाखिल करने की बात कही गई है. जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की टीम आतिशी के घर से लौट गई है.
#WATCH दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के आवास पर पहुंची।
वीडियो दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के आवास के बाहर से है। pic.twitter.com/MApOpxqefP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
आतिशी को क्यों भेजा गया नोटिस?
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश करने के गंभीर आरोप लगाए थे. दिल्ली के सीएम ने कहा था कि हमारी सरकार गिराने के लिए बीजेपी ने आप के सात विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है.
वहीं, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा था कि बीजेपी ने दिल्ली में ‘ऑपरेशन लोटस 2.0’ शुरू किया है. उन्होंने कहा था कि उन्होंने AAP विधायकों को पैसे की पेशकश कर अपने पाले में करने की इसी तरह की कोशिश पिछले साल भी की थी, लेकिन वे असफल रहे.
गौर हो कि इस मामले में बीजेपी के एक प्रतिनिधि मंडल ने 30 जनवरी को दिल्ली पुलिस से शिकायत की और आरोपों की जांच किए जाने की मांग की. इसी के तहत दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को भी केजरीवाल और दिल्ली की मंत्री आतिशी के आवास पर पहुंची थी, लेकिन इस दिन दोनों को नोटिस नहीं दिया जा सका. ऐसे में शनिवार को दिल्ली के सीएम के घर पर जाकर क्राइम ब्रांच ने केजरीवाल को नेटिस दिया. आज आतिशी के घर पर जाकर नोटिस दिया.
यह भी पढ़े: Weather Update: पहाड़ों में बर्फबारी तो उत्तर भारत में झमाझम बारिश, इन राज्यों में आंधी-पानी का अलर्ट