UP: लापता थे प्रेमी-प्रेमिका, पेड़ पर फंदे से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: यूपी के अमरोहा से सनसनीखेज खबर आ रही है. यहां सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव सैदरा मिलक में एक युवक और किशोरी की शव अलग-अलग पेड़ पर फंदे के सहारे लटकता मिला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को नीचे उतरवाकर कब्जे में ले लिया. बताया जा रहा है कि दोनों तीन से लापता थे. ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दो वर्षों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
बताया जाता है कि युवक का गांव की 16 वर्षीय किशोरी से पिछले दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों अनुसूचित जाति से संबंध रखते थे. किशोरी कक्षा नौ की छात्रा थी. वह एक इंटर कॉलेज में पढ़ती थी. किशोरी के परिजन इसके खिलाफ थे.

तीन दिन से लापता थे दोनों
तीन दिन पहले किशोरी घर से लापता हो गई थी और युवक भी घर से गायब था. परिवार के लोग दोनों की तलाश में जुटे थे. बेटी के गायब होने की सूचना देने के लिए परिजन शनिवार की रात थाने भी गए थे. युवक और उसके परिजनों के खिलाफ बेटी को गायब करने का आरोप लगाया था. पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी.

किशोरी के परिजनों पर लगााया आरोप
रविवार सुबह करीब 9 बजे किशोरी और युवक के शव गांव से लगभग 300 मीटर की दूरी पर एक आम के बाग में पेड़ पर फंदे से लटके मिले. इसकी सूचना मिलते ही परिवार और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पहुंच गए. युवक के परिजनों ने किशोरी के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है.

सीओ दीप कुमार पंत ने कहा
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों की मदद से दोनों के शव को पेड़ से नीचे उतरवाया. परिवार के लोगों से पूछताछ करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि किशोरी और युवक का शव फंदे से लटका मिला है. दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This