पढ़ाई के मामले में कितने पानी में हैं भोजपुरी सितारे, जानिए
भोजपुरी इंडस्ट्री की लोकप्रियता देशभर में तेजी से बढ़ती जा रही है. भोजपुरी सितारों ने अपनी अदाकारी और गानों से लोगों का खूब मनोरंजन किया है.
फैंस अपने पसंदीदा कलाकारों के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि अपनी एक्टिंग से लोहा मनवाने वाले ये सितारे पढ़ाई के मामले में कितने पानी में हैं.
दिग्गज भोजपुरी एक्टर रवि किशन बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक अपनी पहचान बना चुके हैं. बता दें कि एक्टर ने 12वीं तक पढ़ाई की है.
भोजपुरी सिनेमा से लेकर छोटे पर्दे पर धमाल मचानने वाली मोनालिसा ने संस्कृत से ग्रेजुएशन की है.
भोजपुरी इंडस्ट्री के सलमान खान कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव ने फाइनेंशियल दिक्कतों के कारण 10वीं क्लास तक पढ़ाई की है.
भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार यानी पवन सिंह ने केवल 10वीं तक पढ़ाई की है.
भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने बेबाक अंजाद के लिए जानी जाने वाली रानी चटर्जी ने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है.
सबके दिलों पर राज करने वाली मशहूर अदाकारा अक्षरा सिंह ने ग्रेजुएशन के बाद फिल्मी दुनिया में कदम रखा था.
भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने 12वीं तक पढ़ाई की थी.