Confusion on Paytm Ban: हाल ही में पेटीएम पर आरबीआई ने कई प्रतिबंध लगा दिया. पेटीएम पर प्रतिबंध के बाद यूजर और ट्रेडर काफी परेशानी में आ गए हैं. खास कर उन लोगों की चिंता बढ़ गई है, जो व्यापारी पेटीएम पर पैसे रिसीव करते हैं. अब इन परेशानियों और चिंता को देखते हुए कैट ने व्यापारियों को पेटीम की जगह पर दूसरे पेमेंट ऐप पर शिफ्ट होने की सलाह दी है.
दरअसल, कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने व्यापारियों को अपने कारोबार से संबंधित लेनदेन अन्य मध्यम पर लेने को कहा है. पिछले दिनों रिजर्व बैंक की तरफ से पेटीएम पर लगाये प्रतिबंधों को लेकर सभी चिंतित हैं.
कैट ने क्या कहा?
जानकारी दें कि देश भर में पेटीएम यूज करने वाले व्यापारियों को सावधान करने के लिए सलाह जारी की है. इस बयान में कहा गया है कि पेटीएम यूजर अपने पैसे की सुरक्षा स्वयं करेंं. बिना किसी नुकसान और घाटे के अपने वित्तीय लेन-देन को किसी दूसरे माध्यम पर सुनिश्चित करें.
व्यापारी वर्ग ज्यादा करता है पेटीएम का प्रयोग
आपको बता दें कि कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल इस मुद्दे पर अपनी बात को रखा. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग छोटे व्यापारी, विक्रेता, हॉकर्स और महिलाएं पेटीएम के जरिए लेन-देन कर रहे हैं और आरबीआई के प्रतिबंध से इन लोगों के मन में टेंशन पैदा हो गई है.
पेटीएम पर लगाए आरोप
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि पेटीएम पेमेंट बैंक पर प्रतिबंध का प्रमुख कारण में से एक यह है कि कंपनी ने बिना सही पहचान के करोड़ों अकाउंट बनाए हैं. इन एकाउंट्स के तहत केवाईसी (KYC) की प्रक्रिया पूरी नहीं की थी. उन्होंने आगे कहा कि इसमें बिना पहचान के करोड़ों रुपये का लेन दें भी किया था जिसे मनी लाउंड्रिंग की आशंका पैदा हुई है.
एक पैन से खुले 1000 अकाउंट जुड़े
मीडिया रिपोर्ट्स में किए जा रहे दावे को लेकर देखें तो पेटीएम पेमेंट बैंक के तहत एक पैन पर एक हज़ार से अधिक यूज़र्स के अकाउंट जुड़े हुए थे. वहीं, जांच में इस बात की भी जानकारी सामने आई है कि पेटीएम बैंक नियमों का पालन नहीं कर रहा है.
यह भी पढ़ें: France: अब फ्रांस में भी चलेगा UPI का जादू, एफिल टॉवर पर लॉन्च