UP Budget 2024: यूपी में पर्यटन को लगेंगे पंख, बजट में योगी सरकार ने खोला पिटारा

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए विधानसभा में बजट पेश कर दिया है. यह योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट है, जो अब तक का सबसे बड़ा बजट है. बजट में कई बड़े ऐलान हर वर्ग के लोगों के लिए किया गया. योगी सरकार ने अपने बजट में पर्यटन को बढ़ावा देने पर विशेष फोकस किया है. आइए जानते हैं यूपी के किन-किन पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा.

इन पर्यटन स्थलों का हो रहा विकास

बता दें ‘‘मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना‘‘ के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में एक पर्यटन स्थल को विकसित किए जाने की योजना है. ज्ञात हो कि अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट, लखनऊ, विन्ध्याचल, प्रयागराज, नैमिषारण्य, गोरखपुर, मथुरा, बटेश्वर धाम, गढ़मुक्तेश्वर, शुकतीर्थ धाम, माँ शाकुम्भरी देवी, सारनाथ एवं अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य कराये जा रहे हैं.

परिक्रमा मार्गों को लेकर ऐलान

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जनपद मिर्जापुर में विन्ध्याचल स्थित त्रिकोणीय क्षेत्र में मां विन्ध्यवासिनी मंदिर, मां अष्टभुजा मंदिर, मां कालीखोह मंदिर को जोड़ने वाले त्रिकोण संरेखण में आने वाले परिक्रमा मार्गों एवं जन सुविधाओं के उन्नयन हेतु कार्यवाही प्रक्रियाधीन है. महाकुम्भ, 2025 के अन्तर्गत विभिन्न कार्यो हेतु 100 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है. निषाद राज गुहा सांस्कृतिक केन्द्र, श्रृंगवेरपुर की स्थापना हेतु 14.68 करोड़ रुपये, जनपद आजमगढ़ के हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय की स्थापना हेतु 11.79 करोड़ रुपये तथा महर्षि वाल्मीकि सांस्कृतिक केन्द्र चित्रकूट की स्थापना हेतु 10.53 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. अन्तर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या हेतु 10 करोड़ रुपये प्रस्तावित है.

पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश

दरअसल, योगी सरकार ने बजट में पर्यटन को बढ़ावा देने की खास कोशिश की गई है. प्रदेश के कई शहरों को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए बजट में धन का आवंटन किया गया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर से गंगा नदी तक के मार्ग के विस्तारीकरण/सौन्दर्यीकरण के पश्चात श्रद्धालुओं की संख्या में 4 से 5 गुना वृद्धि हुई है. जनपद अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य के दृष्टिगत पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की संख्या में सम्भावित वृद्धि के दृष्टिगत 03 पहुंच मार्गों का चैड़ीकरण/सौन्दर्यीकरण का कार्य एवं 6 स्थानों पर पार्किग तथा जन सुविधाओं का विकास कार्य किया जा रहा है.

गौरतलब है कि यूपी में साल 2023 में जनवरी से अक्टूबर तक 37 करोड़ 90 लाख से अधिक पर्यटक आए, जिनमें भारतीय पर्यटकों की संख्या लगभग 37 करोड़ 77 लाख एवं विदेशी पर्यटकों की संख्या लगभग 13 लाख 43 हजार है. ऐसे में पर्यटकों को बढ़ावा देने पर योगी सरकार की विशेष फोकस है.

यहां पढ़े यूपी बजट से जुड़ी खबरें-

UP News: योगी सरकार का अब तक का सबसे बड़ा बजट, सीएम बोले- ये बजट लोकमंगल की भावना को समर्पित

CM Yogi On UP Budget Live: बजट के बाद मुख्यमंत्री योगी की प्रतिक्रिया आई सामने, लाइव देखिए क्या बोले सीएम..

UP News: योगी सरकार का अब तक का सबसे बड़ा बजट, सीएम बोले- ये बजट लोकमंगल की भावना को समर्पित

UP Budget 2024: प्रदेश में पेश हुआ अब तक का सबसे बड़ा बजट, लाइव देखिए युवा से लेकर किसान तक जानिए किसके लिए क्या…

UP Budget 2024 Live: रामायण की चौपाई के साथ पेश हुआ यूपी का महाबजट, वित्त मंत्री ने की ये घोषणाएं; देखिए लाइव

UP Budget 2024: अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर उठाए PDA को लेकर सवाल, डिप्टी सीएम ने दिया जवाब

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This