Godda News: वैसे तो पुलिस प्रशासन के काम पर अक्सर लोग उंगलियां उठाते रहते हैं, लेकिन झारखंड के गोड्डा के ललमटिया थाना क्षेत्र से पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. यहां एक दोरोगा और चौकीदार ने मानवता दिखाते हुए एक सिर्फ एक महिला का शव पहाड़ से उतारा, बल्कि उसका पोस्टमार्टम कराने के साथ ही शव को श्मशान तक पहुंचाया.
पति द्वारा मारने-पीटने से चांदी की हुई थी मौत
जानकारी के अनुसार, गोड्डा की 45 वर्षीय महिला चांदी पहाड़ी गांव के ही शिवलाल पहाड़िया के साथ प्रेम प्रसंग में थीं. कुछ वर्ष पहले चांदी के पति की मौत हो गई थी, तब से वह शिवलाल के साथ रह रही थी. बीते शनिवार को शिवलाल ने शराब के नशे में चांदी पहाड़ी के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई.
दारोगा-चौकीदार ने सात किमी दूरी तय पहाड़ से उतारा महिला का शव
पुलिस को जब घटना की सूचना मिली, तो पुलिसबल पहाड़ों पर बसे गांव पर पहुंचा. वहां पता चला कि चांदी पहाड़ी के मृत शरीर को पहाड़ों से नीचे अंतिम संस्कार के लिए लाने वाला कोई नहीं है. इसके बाद पुलिसवालों ने मानवता दिखाई. दरोगा और चौकीदार पहाड़ के पथरीले रास्तों पर करीब सात किलोमीटर पैदल की दूरी तय तक शव को नीचे उतारे और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गए. फिर उसके बाद पुलिसवालों ने ही चांदी पहाड़ी के शव को श्मशान तक पहुंचाया.
सब-इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने कहा
इस संबंध में सब-इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने कहा कि जब तक शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो जाता, तब तक महिला की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाएगा. इसके लिए शव को पहाड़ से नीचे उतारना था. जब गांव से कोई भी व्यक्ति शव को नीचे उतारने के लिए तैयार नहीं हुआ, तो उन्होंने चौकीदार के साथ मिलकर यह काम किया. शव को दोनों ने कंधे पर टांगकर पहाड़ से नीचे उतारा. यह यात्रा तकरीबन 5 से 7 किलोमीटर की थी. जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और पोस्टमार्टम होने के बाद शव को श्मशान तक पहुंचाया गया.