UCC in Uttarakahnd: उत्तराखंड में आज विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता पर विधेयक पेश कर दिया. बिल पेश होने के साथ ही बीजेपी विधायकों ने जय श्री राम के नारे लगाए. अब दोपहर 2 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. हालांकि, विधानसभा विशेष सत्र के दौरान विपक्ष विधानसभा में ही धरना दे रहा है. बता दें कि इस बिल का कांग्रेस और मुस्लिम संगठन विरोध कर रहा है.
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami tables the Uniform Civil Code Uttarakhand 2024 Bill in State Assembly, in Dehradun. pic.twitter.com/B1LRzfoC09
— ANI (@ANI) February 6, 2024
जानकारी दें कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भारतीय संविधान की एक प्रति के साथ विधानसभा में विशेष सत्र के दौरान पहुंचे. बता दें कि सीएम की कैबिनेट ने पिछले दिनों ही यूीसीसी बिल को मंजूरी दे दी थी. विशेष ड्राफ्ट कमेटी ने UCC के ड्राफ्ट रिपोर्ट को 2 फरवरी को सीएम धामी को सौंपा था.
#WATCH | Dehradun: On Uniform Civil Code Bill (UCC), Uttarakhand Assembly LoP Yashpal Arya says, "We are not opposing but the House functions according to the Constitutional procedure and rules manual. The BJP is constantly neglecting it…" pic.twitter.com/anMeUxlZ98
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 6, 2024
कल यानी सोमवार को सीएम धामी ने कहा था कि समान नागरिक संहिता की लंबे समय से सबको प्रतीक्षा थी. बहुत जल्द सबकी प्रतीक्षा समाप्त हो रही है. मंगलवार को हम इसे विधानसभा में पेश करेंगे और आगे इस पर चर्चा होगी। मेरा अन्य दलों के साथियों से भी अनुरोध है कि इस चर्चा में सकारात्मक रूप से भाग लें.
यह भी पढ़ें: UCC in Uttarakhand: आज UCC बिल पेश करेगी उत्तराखंड सरकार, विधानसभा के बाहर धारा 144 लागू