CBSE Admit Card 2024: सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें प्राप्त

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CBSE Admit Card 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बोर्ड परीक्षाएं 2024 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. जो छात्र/छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा अगले हफ्ते से शुरू होने जा रही है.स्कूल सीबीएसई एडमिट कार्ड 2024 बोर्ड की परीक्षा संगम पोर्टल के जरिए लॉगिन कर डाउनलोड कर सकते हैं.

इस दिन से होगी परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से किया जाएगा. ये परीक्षाएं 2 अप्रैल तक चलेंगी. सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्‍लास की परीक्षाएं एक ही दिन शुरू हो रही हैं. सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक किया जाएगा. वहीं सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक किया जाएगा. 10वीं, 12वीं दोनों की कक्षाओं की बोर्ड एग्‍जाम सिंगल शिफ्ट में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक चलेंगा.

जानिए कौन डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड.

रेगुलर छात्रों के लिए सीबीएसई बोर्ड एग्‍जाम के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के आधिकारिक स्‍कूल के पास होगा. बता दें कि स्‍कूल परीक्षा संगम पोर्टल के जरिए लॉग इन करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं प्राइवेट परीक्षार्थी यूजर आईडी, पासवर्ड, सिक्‍योरिटी पिन दर्ज कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

स्कूल सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड 2024 को ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट करें.
  • होमपेज पर दिख रहे परीक्षा संगम लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नया पेज ओपेन होगा, जहां स्कूलों को स्कूल लिंक चुनना होगा.
  • फिर से प्री एग्जाम एक्टिविटीज लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद नया पेज खुल जाएगा.
  • अब सीबीएसई एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन विवरण भरे और सबमिट ऑप्‍शन पर क्लिक करें.
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड कर लें.

चेक करें ये डिटेल्स

एडमिट कार्ड में छात्रों को सबसे पहले रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, परीक्षा का नाम, छात्र/छात्रा का नाम, माता का नाम, पिता/अभिभावक का नाम, परीक्षा केंद्र का नाम, कैटेगरी, एडमिट कार्ड आईडी, परीक्षा की तारीख और सब्जेक्ट जैसी जानकारी दी होगी. इन सभी जानकारियों को अच्छे से चेक कर लें और यह भी देख लें कि ये ठीक तरह से प्रिंट है या नहीं. अगर कुछ गलती पाई जाती है तो स्‍कूल प्रशासन या सीबीएसई बोर्ड से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें :- UCC Bill: उत्तराखंड विधानसभा में पेश हुआ UCC बिल, सदन में लगे जय श्रीराम के नारे, मुस्लिम संगठन ने किया विरोध

 

 

Latest News

टेलर स्विफ्ट के बाद अब Kamala Harris को मिला ओपरा विन्फ्रे का समर्थन

US Polls: अमेरिका में 05 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव को होने है. हॉलीवुड सेलिब्रिटी अपने पसंदीदा...

More Articles Like This