इस गांव में ऐसा क्या है खास, जहां सेल्फी के लिए देनें पड़ते हैं इतने रूपए
अक्सर आपने देखा होगा कि पूजा में जिन अगरबत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है, उसका रंग काला होता है. अगरबत्ति जलाने से घर में सकारात्मकता का वास होता है.
लेकिन भारत का एक ऐसा पड़ोसी देश हैं जहां रंग बिरंगी अगरबत्तियां जलाई जाती हैं. इसमें लाला, पीला और हरा रंग ज्यादा है.
अगरबत्तियों का ये गांव वियतनाम में है. जिसका नाम कांग फू चाउ है. इस गांव में हर तरफ रंग-बिरंगी अगरबत्तियां दिखाई देती हैं.
इससे गांव की सुंदरता तो बढ़ती ही है. साथ ही इसके कारण गांव के लोगों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.
इन रंग बिरंगी अगरबत्तियों को देखकर दूर दराज के पर्यटक भी आकर्षित होते हैं.
इस गांव में इन रंगों की अगरबत्तियों का चलन शुरू से है. यहां आपको अगरबत्तियों का गुच्छा सूखता मिल जाएगा.
इन अगरबत्तियों के साथ जो भी पर्यटक सेल्फी लेना चाहते हैं, उन्हें 50,000 डॉन्ग (170 रुपये) देना पड़ता है.
इन अगरबत्तियों की कीमत बहुत कम होती है.