MP Budget Session: आज से शुरू होगा एमपी विधानसभा का बजट सत्र, इन मुद्दों पर घेरेगी कांग्रेस!

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

MP Budget Session 2024: मध्य प्रदेश विधानसभा में आज से बजट सत्र की शुरुआत हो रही है. इस बजट सत्र में मध्य प्रदेश सरकार अनुपूरक बजट और लेखानुदान प्रस्तुत करेगी. इसके अलावा सत्ता पक्ष विपक्ष के प्रश्नों का जवाब देंगे. बता दें कि इस बजट सत्र के दौरान विपक्ष हरदा मामले को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है.

ये लोग देंगे प्रश्नों का जवाब

आपको बता दें कि आज यानी 7 फरवरी से मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो रही है. यह सत्र 19 फरवरी तक चलेगा. बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगू भाई पटेल के अभिभाषण से होगी. इस सत्र में कुल 9 बैठकें होंगी. जिसमें मोहन सरकार अनुपूरक बजट और लेखानुदान प्रस्तुत करेगी. विधानसभा में सवालों का जवाब देने के लिए सीएम मोहन यादव ने सात मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है. इन मंत्रियों में 4 राज्यमंत्री और 3 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी शामिल हैं. इसमें नरेंद्र शिवाजी पटेल, कृष्णा गौर, धर्मेन्द्र लोधी,  दिलीप अहिरवार , राधा सिंह, गौतम टेटवाल, प्रतिमा बागरी, को विभिन्न विभागों के प्रश्नों के जवाब देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

जानिए बजट सत्र का पूरा कार्यक्रम

बता दें कि आज सात फरवरी को बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी. वहीं, 8 फरवरी को प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य होगा. साथ ही साथ 9 फरवरी को प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य, अशासकीय कार्य. 10-11 फरवरी को अवकाश घोषित किया गया है. 12 फरवरी को प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य. 13 फरवरी को प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य. 14 फरवरी को प्रश्नोत्तम, शासकीय कार्य. 15 फरवरी को प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य. 16 फरवरी को प्रश्नोत्तर शासकीय, अशासकीय कार्य. 17-18 फरवरी को अवकाश और 19 फरवरी को प्रश्नोत्तर और शासकीय कार्य किया जाएगा.

हंगामें की संभावना

आपको बता दें कि सत्र से ठीक पहले कल कांग्रेस की बैठक भी हुई. जिसमें सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति पर भी चर्चा हुई है. मीडिया सूत्रों की माने तो कांग्रस सरकार को हरदा मामले पर घेरने की तैयारी में है. ऐसे में इस सत्र के दौरान हंगामे के आसार जताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Weather Update: यूपी-बिहार में छाया कोहरा, दिल्ली-एनसीआर में खिली धूप, जानिए मौसम का हाल

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This