BJP RLD Alliance: इन दिनों विपक्षी इंडी गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कांग्रेस दावा कर रही है कि सभी साथी दल एक हैं. हालांकि ऐसा नजर नहीं आ रहा है. एक एक कर के इस गठबंधन से पार्टियां दूरी बना रही हैं. इऩ सब के बीच खबर आ रही है कि राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के नेता जयंत चौधरी कथित तौर पर आगामी लोकसभा चुनावों में संभावित गठबंधन के लिए भाजपा के साथ बातचीत कर रहे हैं.
दरअसल, विगत जनवरी में सपा और राष्ट्रीय लोक दल ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने गठबंधन पर मुहर लगा दी थी. सपा मुखिया ने इस बात की जानकारी अपने एक्स हैंडल से दी थी. हालांकि सीटों की संख्या की जानकारी तो दी गई, लेकिन यह नहीं बताया गया कि वह कौन सी सीटें हैं, जिनपर दोनों पार्टिंयां चुनाव लड़ने जा रही हैं.
इधर पिछले दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि आरएलडी के नेता जयंत चौधरी बीजेपी के साथ जा सकते हैं. इसपर मैनपुरी से सांसद और सपा नेता डिंपल यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि रालोद के नेता ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे, जिससे किसानों को सीधा नुकासान हो.
डिंपल यादव ने संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से बीजेपी किसानों के खिलाफ काम कर रही है और जिस तरह से हमारे पहलवानों का बीजेपी ने अपमान किया है, मुझे कोई आपत्ति नहीं है.” मुझे नहीं लगता कि रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी कोई ऐसा कदम उठाएंगे जिससे हमारे किसानों को सीधा नुकसान होगा.
#WATCH समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, "…जिस तरह भाजपा सरकार किसानों के विरुद्ध काम कर रही है, बजट में किसी भी प्रकार की MSP का जिक्र नहीं है, भाजपा के द्वारा हमारी पहलवान बहनों का अपमान हुआ है, मैं नहीं मानती की आरएलडी के नेता जयंत चौधरी इस तरह का कोई कदम उठाएंगे… pic.twitter.com/PIpjAUZl80
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2024
उधर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने भी अपनी बातों को रखा है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मेंं संवादाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं जयंत (सिंह) को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं.वे धर्मनिरपेक्ष लोग हैं. भाजपा केवल मीडिया का उपयोग करके गुमराह कर रही है. वे (आरएलडी) भारत गठबंधन में बने रहेंगे और भाजपा को हराओ.
भाजपा आरएलडी गठबंधन को लेकर केंद्रीय मंत्री और एनडीए में शामिल अपना दल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि मैंने मीडिया रिपोर्ट पढ़ी है जिसमें कहा गया है कि आरएलडी एनडीए परिवार में शामिल होने जा रही है. मैं अपनी पार्टी की ओर से उनका स्वागत करती हूं.
यह भी पढ़ें: Plastic Note: अब सरकार प्लास्टिक के नोट लाने की कर रही तैयारी? जानिए पूरी सच्चाई