Maharashtra: धार्मिक कार्यक्रम में भोजन के बाद बिगड़ी 2000 लोगों की तबियत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maharashtra: महाराष्ट्र से बड़ी खबर आ रही है. यहां नांदेड़ स्थित एक गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम में भोजन करने के बाद लगभग दो हजार लोगों की तबियत खराब होने की खबर आई है. बीमार लोगों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है.

पुलिस के अनुसार
पुलिस के अनुसार, लोहा तहसील क्षेत्र के कोश्तवाड़ी गांव में मंगलवार को धार्मिक उपदेश का कार्यक्रम आयोजित था. शाम करीब पांच बजे यहां स्थानीय लोगों के साथ ही आसपास के गांवों के लोगों ने साथ में खाना खाया था. हालांकि, बुधवार सुबह इन सभी लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत शुरु हो गई.

अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा उपचार
पुलिस का कहना है कि इस मामलों के सामने आने के बाद पहले 150 लोगों को नांदेड़ के लोहा के उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, बाद में अन्य लोगों को भी इसी तरह की स्वास्थ्य समस्याएं होने लगीं. इसके बाद 870 मरीजों को शंकरराव चव्हाण शासकीय वैद्यकीय महाविद्यायल सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया. स्थिति को देखते हुए जरूरत पड़ने पर नांदेड़ के सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल में और भी बिस्तरों की व्यवस्था की गई है.

अधिकारी ने बताया
अधिकारी ने बताया कि जांच के लिए मरीजों के सैंपल्स लिए जा चुके हैं. सर्वेक्षण के लिए प्रभावित गांवों में पांच टीमें तैनात की गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम का भी गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि मरीजों की हालत स्थिर है और इलाज के बाद उन्हें घर भेजने की प्रक्रिया शुरू प्रारंभ कर दी गई है.

Latest News

Constitution Day 2024: आज देशभर में मनाया जा रहा संविधान दिवस, जानिए क्या है इसका इतिहास

Constitution Day Of India: देशभर में हर साल आज यानी 26 नवंबर के दिन को संविधान दिवस (Constitution Day)...

More Articles Like This