Dream Interpretation: बहुत शुभ होते हैं ये सपने, देखते ही होने लगती है तरक्की; जानिए सपनों का मतलब

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Dream Interpretation: सपने देखना हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. सपने दो प्रकार के होते हैं, एक वो जो हम अपने भविष्य के लिए देखते हैं. दूसरा वो जो हम नींद में देखते हैं. सपने देखना एक सामान्य प्रकिया है, लेकिन स्वपन शास्त्र की मानें तो सपने हमें हमारे भविष्य में घटित होने वाली शुभ अशुभ घटनाओं के बारे में बताते हैं. ऐसे में आज हम बात कर रहे नींद में आने वाले ऐसे सपने को जो यदि आपको भी दिखाई देता है, तो समझिए आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल होने वाली है. आइए जानते हैं इन सपनों के बारे में…

सपने में गुलाब का फूल देखना

यदि आप सपने में गुलाब का फूल देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में कोई बड़ा सकारात्मक बदलाव होने वाला है या आपकी कोई बड़ी मनोकामना पूर्ण होने वाली है.

सपने में शव देखना

यदि आप सपने में अपने किसी सगे संबंधित या परिचित के मृत्यु की घटना देखते हैं या कोई शव देखता हैं तो यह सपना बहुत शुभ होता है. ऐसी मान्यता है कि इस सपना से इंसान दीर्घायु होता है.

सपने में कमल का फूल देखना

यदि आप सपने में कमल का फूल देखते हैं तो इसका मतलब है कि माता लक्ष्मी आप पर प्रसन्न हैं और आपको कहीं से अचानक बहुत सारा पैसा मिलने वाला है.

सपने में सफेद हाथी देखना

यदि आप सपने में सफेद हाथी देखते हैं तो इसका मतलब है कि बहुत जल्द मां लक्ष्मी आपके घर पधारने वाली हैं और आपको सुख-समृद्धि प्रदान करने वाली हैं.

सपने में काले सांप का जोड़ा देखना

यदि आप सपने में काले नाग-नागिन का जोड़ा दिखता है तो इसे काफी शुभ संकेत माना जाता है. माना गया है कि यह सपना आपकी किस्मत खुलने की ओर इशारा करता है.

सपने में काले नाग देखना

यदि आपको सपने में लंबा और काला सांप दिखता है तो इसका अर्थ है कि करियर में तरक्की होगी, नौकरी में प्रमोशन होगा और बड़ी सैलरी मिलेगी.

सपने में भूरे रंग का सांप देखना

यदि आपको सपने में भूरे यानी गेहुएं रंग का सांप दिखाई दे तो यह सपना बहुत शुभ होता है. ऐसे सपने का मतलब होता है कि बहुत जल्दी आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है.

ये भी पढ़ें- Lord Shiva: आखिर किसके ध्यान में मग्न रहते हैं महादेव? जानिए कौन हैं भगवान शिव के आराध्य

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This