Farmers Protest Noida: संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसान आज यानी 8 फरवरी को नोएडा और ग्रेनो अथॉरिटी पर धरना दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, किसान दोपहर से ट्रैक्टरों पर दिल्ली के लिए निकलेंगे. इस दौरान किसी भी अव्यवस्था से बचने के लिए पुलिस ने तैयारियां की है. उत्तर प्रदेश और दिल्ली की सीमा पर बसे नोएडा में पुलिस ने धारा-144 लागू कर दी है.
सीमाओं पर पुलिस बल तैनात
किसानों के धरना को देखते हुए पुलिस अलर्ट है. पुलिस ने यूपी और दिल्ली की सीमा पर धारा-144 लागू कर दी है. इसके साथ ही जिले की सभी सीमाएं भी अगले 24 घंटे के लिए सील कर दी गई हैं. डीआईजी और एडिशनल सीपी शिवहरी मीना ने बताया कि सभी सीमाओं पर भारी पुलिस बल तैनात है. इसके साथ ही आम लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसका भी ख्याल रखा जा रहा है.
जानिए क्या बोले डीआईजी
डीआईजी और एडिशनल सीपी शिवहरी मीना ने बताया कि किसान नेताओं से भी बातचीत की जा रही है. इसके साथ ही सभी वाहनों की जांच जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में कमिश्नरेट की तरफ से गुरुवार के लिए धारा-144 भी लगाई गई है. इसके तहत बगैर अनुमति के कहीं पर भीड़ जुटने या शांतिभंग की आशंका में पुलिस कार्रवाई कर सकती है.
#WATCH | Noida: DIG, Addl. CP (L&O), Shivhari Meena says, “Section 144 has been imposed & all the borders have been sealed for 24 hours. Heavy security deployment at all the borders. Arrangements have been made so that the people do not face any trouble. Security has been… pic.twitter.com/L1W9ArPtP3
— ANI (@ANI) February 8, 2024
इन रास्तों पर लगा प्रतिबंध
जानकारी के मुताबिक, संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसान अपनी समस्याओं को लेकर दिल्ली कूच करेंगे. दोपहर 12 बजे से किसान महामाया फ्लाईओवर के पास जुटना शुरू होंगे, ऐसे में अव्यवस्था से बचने के लिए पुलिस ने गोलचक्कर चौक सैक्टर-15 से सैक्टर-06 चौकी चौक तक और संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक मार्ग पर यातायात का आगमन पूरी तरह के प्रतिबंधित किया गया है. हालांकि, धरना प्रदर्शन की स्थिति के हिसाब से गोलचक्कर चौक सैक्टर-15, रजनीगंधा चौक, सैक्टर-06 चौकी चौक, झुण्डपुरा चौक, सैक्टर-8/10/11/12 चौक, हरौला चौक से जरूरत के हिसाब से यातायात का डायवर्जन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-