Teddy Day 2024: वैलेंटाइन वीक का टेडी बियर से क्या है कनेक्शन? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प वजह

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Happy Teddy Day 2024: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है और प्‍यार की हवाएं भी हर तरफ बहने लगी है. वैलेंटाइन वीक का हर एक दिन प्रेमी जोड़ो के लिए खास होता है. इस वीक में रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे, हग डे मनाए जाते हैं. वैलेंटाइन वीक के लास्‍ट दिन यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है. वहीं फरवरी महीने के 10 तारीख को टेडी डे भी मनाया जाता है.

इन दिन लोग अपने किसी खास को टेडी गिफ्ट करते हैं. टेडी बियर एक तरह का सॉफ्ट टॉय है, जो आमतौर पर बच्चे या लड़कियां काफी पसंद करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वैलेंटाइन वीक में टेडी डे क्यों सेलिब्रेट करते है? टेडी का प्यार से क्या कनेक्‍शन है, टेडी बियर का इतिहास क्या है? आजए अगली स्‍लाइड में जानते हैं इससे जूड़ी कुछ रोचक बातें…

टेडी बियर का इतिहास

टेडी डे से जुड़ी तमाम जानकारियां शेयर की जाती हैं. एक कहानी के अनुसार, एक बार अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट जंगल में शिकार करने गए थे. उनके साथ सहायक होल्ट कोलीर भी था.  जंगल में कोलीर ने एक काले रंग के घायल भालू को पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया. लेकिन भालू को घायल देखकर राष्ट्रपति थियोडोर का दिल पिघल गया. उन्होंने भालू की हत्या करने से मना कर दिया.

राष्ट्रपति की दरियादिली को देख ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ अखबार में एक तस्वीर छपी, जिसे कार्टूनिस्ट क्लिफोर्ड बेरीमैन ने बनाया था. न्‍यूजपेपर  में छपी तस्वीर को देखकर एक व्यवसायी मॉरिस मिचटॉम ने एक खिलौना भालू के बच्चे के आकार में बनाया, जिसे उनकी पत्नी ने डिजाइन किया और खिलौने का नाम टेडी रख दिया.

भालू खिलौने का नाम क्यों पड़ा टेडी

इस खिलौने को टेडी नाम देने के पीछे भी एक भी वजह थी. भालू खिलौना बनाने का विचार राष्ट्रपति रूजवेल्ट की वजह से मिला. राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट का निकनेम टेडी था. यह खिलौना प्रेसिडेंट को समर्पित था,  इसलिए उनके नाम के इस्तेमाल की अनुमति लेकर व्यवसायी दंपत्ति ने इसे लॉन्च किया.

वैलेंटाइन वीक में टेडी डे क्‍यों मनाते हैं?

टेडी बियर एक खुशी, ताजगी और सुरक्षा का अहसास करता है. टेडी सॉफ्ट और सुदंर होता है, जिसे देखकर प्यार करने की चाहत होती है. वहीं इसका आविष्कार भी दरियादिली, प्रेम और करुणा की वजह से हुआ. ऐसे में वैलेंटाइन वीक इस तरह की भावनाओं की अभिव्यक्ति का बेहतरीन मौका देता है.

वैलेंटाइन वीक में लोग अपने दिल की बात गुलाब, चॉकलेट, हग और किस के जरिए अपने सबसे करीबी तक पहुंचाते हैं. अपने प्रिय को प्यार का अहसास कराने के लिए टेडी बियर भी एक बेहतरीन तोहफा बन सकता है. ज्‍यादातर लड़कियों को स्टफ्ड टॉय पसंद होते हैं. लड़के अपनी पार्टनर को टेडी बियर तोहफे में देकर इम्प्रेस करते हैं, इसलिए 10 फरवरी को वैलेंटाइन वीक में टेडी डे को भी शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें :- Chocolate Day 2024: चॉकलेट डे पर पार्टनर के लिए तैयार करें कुकीज, रिश्ते में घुलेगी मिठास

 

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This