ED Summon Dhiraj Sahu: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वीरवार (8 फरवरी) को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू (Dheeraj Prasad Sahu) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन भेजा. धीरज साहू को ईडी ने केस में पूछताछ के लिए शनिवार (10 फरवरी) को बुलाया है. इसी मामले में ईडी ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को पहले अरेस्ट किया था. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि ईडी हेमंत सोरेन के साथ उनके कथित संबंधों और एक बीएमडब्ल्यू एसयूवी के संबंध में धीरज साहू से पूछताछ करना चाहती है. यह गाड़ी हाल ही में ईडी ने दिल्ली में हेमंत सोरेन के घर से जब्त की थी.
ईडी को क्या है संदेह?
सूत्रों ने बताया, ईडी ने बुधवार (7 फरवरी) को गुरुग्राम के करदारपुर गांव में उस परिसर पर छापा मारा, जिसके पते पर यह हरियाणा नंबर प्लेट वाला स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) रजिस्टर्ड था. इसी मामले में बुधवार को कोलकाता में भी दो ठिकानों पर तलाशी ली गई. ईडी को संदेह है कि यह वाहन कथित तौर पर किसी बेनामी तरीके से धीरज साहू से जुड़ा हुआ है. साहू (64) उस समय चर्चा में आए थे, जब दिसंबर में आयकर विभाग ने उनके परिवार के प्रवर्तित ओडिशा स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) के खिलाफ छापेमारी के दौरान 351.8 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे, जो अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है.
हेमंत सोरेन को कब किया गया था अरेस्ट?
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को कथित अवैध भूमि अधिग्रहण और कब्जे के मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने अरेस्ट किया था. फिलहाल वह प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं. औपचारिक तौर पर अरेस्ट किए जाने से पहले हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
ये भी पढ़े: ED Charge Sheet on PFI: पीएफआई को लेकर ईडी ने किए कई बड़े खुलासे, विदेशी सदस्यों का डेटा बरामद