हिसारः हरियाणा से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां गुरुवार की देर रात भिवानी जिले के ढिगावा मंडी से शादी में शामिल होकर लौट रहे लोगों की कार पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में तीन बिजली कर्मियों की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल भेजवाया. शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
शादी समारोह से लौट रहे थे कार सवार
जानकारी के मुताबिक, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कर्मचारी विकास के भाई की शादी ढिगावा मंडी में थी. जेई भुवनेश के साथ अन्य पांच कर्मचारी कार में सवार होकर शादी समारोह में गए थे. कार सवार सभी लोग मंगाली के रास्ते से हिसार की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान रात करीब पौने एक बजे जब हरिकोट के पास पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
कार के हिस्से को काटकर घायलों को निकाला गया बाहर
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मंगाली चौकी प्रभारी एएसआई कृष्ण पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. लोगों ने कुल्हाड़ी व अन्य हथियारों की मदद से कार के हिस्से को काटकर घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल लाया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बिजली निगम के अधिकारी-कर्मचारी भी नागरिक अस्पताल पहुंच गए.
हादसे में इनकी हुई मौत और ये लोग हुए घायल
इस हादसे में रेवाड़ी निवासी जूनियर इंजीनियर भुवनेश सांगवान, हिसार के गांव किनाला निवासी क्लर्क मंदीप कुंड और फतेहाबाद के किरढान निवासी राजेश की मौत हो गई. जबकि फतेहाबाद निवासी 35 वर्षीय संदीप, जींद निवासी 28 वर्षीय अमन, हिसार माडल टाउन निवासी रविंद्र घायल हो गए. इनका उपचार अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुट गई.