CG Budget 2024: नई सरकार ने खोला बजट का पिटारा, जानिए किसे क्या मिला?

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CG Budget 2024: छत्तीसगढ़ सरकार विधानसभा में बजट पेश कर रही है. वित्त मंत्री OP चौधरी इसे अमृतकाल के नींव का बजट कह रहे हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार का ये पहला बजट है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार पेपरलेस डिजिटल बजट पेश किया जा रहा है. 2024 का बजट GREAT CG की थीम पर है. आइए जानते हैं बजट में अब तक क्या क्या घोषणाएं की गई हैं.

बजट में ओपी चौधरी ने मनरेगा के लिए बड़ा ऐलान किया है, सरकार ने  मनरेगा के लिए 2 हजार 788 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जिसके तहत विकास के कई काम किए जाएंगे. इसमें सड़कों का मेंटेनेंस, स्व सहायता समूह में महिलाओं के लिए रोजगार के प्रयास शुरू किए जाएंगे.

बजट के बड़े ऐलान

स्वच्छ भारत मिशन के तहत 400 करोड़ रुपए का नुकसान.
मनरेगा के लिए 2 हजार 788 करोड़ का प्रावधान किया गया.
PMGSY के तहत 94 करोड़ रुपयों का भी प्रावधान किया गया है.
78 करोड़ का प्रावधान 46 हॉस्टल भवन निर्माण के लिए किया गया है.
राज्य की सिंचाई परियोजनाओं के लिए भी 300 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
छत्तीसगढ़ में ईको पार्क की स्थापना के लिए भी पांच करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है.

GDP को दोगुना किया जाएगा

छत्तीसगढ़ सरकार के बजट में विशेष रूप से प्रयास कर जीडीपी को दोगुना करने के लिए कारगर योजना बनाई जायेगी. जीएसडीपी पांच लाख करोड़ है. जिसे 2029 तक 10 लाख करोड़ की जीएसडीपी तक पहुंचाए जाने का लक्ष्य रखा गया है.

 

शिक्षा पर फोकस

  • पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में फॉरेंसिक साइंस की प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी
  • नवा रायपुर अटल नगर में संगीत महाविद्यालय प्रारंभ किया जाएगा.
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू किया जाएगा
  • छत्तीसगढ़ प्रौद्योगिकी संस्थानों की स्थापना की घोषणा
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सिस्टम की मदद से शिक्षा व्यवस्था को सुधारा जाए
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुरूप रिसर्च इनोवेशन के लिए परिषद का गठन किया जाएगा
  • नवीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पिपरिया में.
  • राजधानी में साइंस सिटी के लिए 34 करोड़.

 

स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 1500 करोड रुपए का प्रावधान.

  • सिम्स के नवनिर्माण के लिए 700 करोड़ रुपए का प्रावधान.
  • मेकाहारा रायपुर के लिए 773 करोड़.
  • मनेंद्रगढ़, कुनकुरी में 220 बिस्तर वाले अस्पताल की स्थापना की जाएगी
  • किसानों पर फोकस

छत्‍तीसगढ़ के वित्‍त मंत्री ने कहा, बजट 2024 में सिंचाई बांधों के लिए 72 करोड़ रुपए का प्रावधान

सिंचाई के लिए रकबे के विस्तार के लिए 3000 करोड़ रुपए राशि का प्रावधान
10 करोड़ से अधिक के 156 कार्यों के लिए प्रावधान
केलो परियोजना के नहर निर्माण कार्य के लिए 100 करोड़
राज्य जल केंद्र की स्थापना के लिए 1 करोड़ का प्रावधान
सिंचाई बांधो की सुरक्षा के लिए 72 करोड़ रुपए का प्रावधान
स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार देने के लिए 561 करोड़ रुपए का प्रावधान

ग्रामीणों पर फोकस

पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अंतर्गत 70 हजार 539 करोड़ का प्रावधान, 70 प्रतिशत वृद्धि.
ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार हेतु 2887 करोड़ का प्रावधान.
सड़कों के लिए 841 करोड़ का प्रावधान.
कचरा प्रबंधन की योजनाओं के लिए 400 करोड़ का प्रावधान.

अमृत काल की नींव का बजट

वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट गरीब , युवा , अन्नदाता और नारी (ज्ञान) की समृद्धि के साथ पूंजीगत व्यय बढ़ाकर अधोसंरचना विकास को प्रोत्साहित करने और राज्य के युवाओं के लिए रोजगार और आजीविका को बढ़ावा देने पर केंद्रित है.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This