Bhojpuri: ‘आरा बलिया छपरा’ की सैर पर निकले पावर स्टार पवन सिंह, जानिए कहानी

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pawan Singh New Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह को पावर स्टार के तौर पर जाना जाता है. हाल ही में पवन सिंह का एक गाना रिलीज किया गया था, जो काफी सुर्खियों में रहा. इसके बाद पवन सिंह इन दिनों कई स्टेज शोज में देखे गए. इन दिनों पावर स्टार आरा बलिया और छपरा की सैर पर हैं. हालांकि, वह अकले नहीं नहीं जा रहे हैं, बल्कि वह अनुपमा यादव के साथ सैर कर रहे हैं. कई स्टेज शो में पवन और अनुपमा को एक साथ भी देखा गया हैं.

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर पवन सिंह यूपी बिहार के तीन जिलों की सैर पर क्यों निकले हैं. दरअसल, आपको कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है. पावर स्टार का एक नया गाना रिलीज किया गया है. इस गाने के बोल ही हैं ‘आरा, बलिया छपरा’. इस गाने को पवन सिंह और अनुपमा यादव ने मिलकर गाया है.

पवन का एक और धमाका

जानकारी दें कि आज यानी शुक्रवार 9 फरवरी को पवन सिंह और अनुपमा यादव की आवाज में एक गाना रिलीज किया गया है. इस गाने के बोल ‘आरा बलिया छपरा’ है. गाने को पवन सिंह अनुपमा सिंह ने मिलकर गाया है. इस गाने को ‘सारेगामा हम भोजपुरी’ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. गाना रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब के म्यूजिक सेक्शन में ट्रेंड कर रहा है. म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस ऋतु सिंह ने काम किया है. दोनों की जोड़ी इस गाने में कमाल की लग रही है.

किसने लिखे लिरिक्स

वीडियो गाना ‘आरा बलिया छपरा’ की लिरिक्स विनय विहारी ने लिखी है. वहीं, इसका संगीत शुभम राज ने दिया है. गाने को रिलीज के बाद शानदार रिस्पांस मिल रहा है. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 1,770,128 व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बिहारी होने का है कुछ अनोखा मजा, यहां हर दिन मिलता है मनोरंजन. दूसरे यूजर ने लिखा- कौन कौन मानता है बिहारियों का Power कभी खत्म नही होगा.

यह भी पढ़ें: Bhojpuri: एक स्टेज शो के लिए इतनी फीस की डिमांड करते हैं पावर स्टार, सुनकर नहीं आएगी नींद

Latest News

अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं व समर्थकों से की अपील, कहा- ‘मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें’

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है. शनिवार 23 नवंबर 2024...

More Articles Like This