UKPSC ASO Exam 2024: उत्तराखंड में समूह-ग के 223 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन से पहले जानें योग्यता

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UKPSC ASO Exam 2024: उत्तराखंड सरकार के विभिन्न विभागों में समूह ग के पदों के अंतर्गत उत्तराखंड सहायक सांख्यिकीय अधिकारी (ASO) और अन्वेषक सह संगणक के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के तहत ASO और अन्वेषक सह संगणक के कुल 223 पदों को भरा जाना है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक एवं योग्ये उम्मीदवार निर्धारित तिथि 28 फरवरी, 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से जारी विज्ञापन (सं.A-1/E-1/DR(ICC/ASO)/2023-24) के अनुसार अर्थ एवं संख्या विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी/सहायक शोध अधिकारी के 125 पदों; सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 22 पदों; कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी वर्ग-2 के 38 पदों; डेरी विकास विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 1 पद, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 13 पदों तथा विभिन्न विभागों में अन्वेषक सह संगणक पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाना है.

UKPSC ASO Exam 2024: ऐसे करें आवेदन
उत्तराखंड सहायक सांख्यिकीय अधिकारी और अन्वेषक सह संगणक परीक्षा के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट, psc.uk.gov.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और अन्य लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पोर्टल, ukpscnet.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

UKPSC ASO Exam 2024: आवेदन से पहले जानें योग्यता
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में स्नातक और कंप्यूटर का ओ लेवल सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए या कम से कम 1 साल का अनुभव होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट, psc.uk.gov.in पर विजिट करें.

ये भी पढ़े: CBSE Board Exam 2024: डायबि‍टीज वाले स्टूडेंट्स को एग्जाम में मिलेगी छूट, सेंटर पर ले जा सकते हैं ये चीजें

Latest News

Stock Market: तेजी के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी की ओपनिंग लेवल

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला. बॉम्बे स्टॉक...

More Articles Like This