Tulsi Care Tips: सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है. तुलसी को पौधा नहीं बल्कि देवी के रूप में देखा जाता है. आपको हर हिंदू के घर-आंगन में तुलसी का पौधा देखने को मिल जाएगा. तुलसी के पौधे का लोग पूजा करते हैं. हर रोज जल चढ़ाते हैं. तुलसी का पौधा न केवल शुभ माना जाता है बल्कि यह औषधीय गुणों का खजाना है.
तुलसी के पत्तों का उपयोग चाय, काढ़े आदि में भी किया जाता है, जिससे शरीर हेल्दी रहता है. इसलिए जिस तरह हर पौधे का स्पेशल केयर किया जाता है उसी तरह इस पौधे को भी खास ध्यान की जरूरत होती है. लेकिन कई बार सही देखभाल न करने की वजह से तुलसी के पत्ते काले होने लगते हैं. जब शुरुआत में पत्ते कुछ काले नजर आने लगते है और इस वक्त सावधानी न बरती जाए तो धीरे धीरे सारे पत्ते काले हो जाते हैं. ऐसे में आज की खबर में हम जानेंगे कि पत्ते काले क्यों होने लगते हैं और इसे काले होने से कैसे बचाया जाए.
क्यों काले हो जाते हैं तुलसी के पत्ते
तुलसी के पत्तों के काले होने के पीछे कई वजह हो सकते हैं. इसमें सबसे बड़ी वजह है पौधे में कीड़े लग जाना. ये जरूरी नहीं है कि पौधे में कीड़े लगे तो आपकों दिखाई दे. कई बार देखा जाता है कि पौधा हरा भरा दिख रहा होता है पर इसके जड़ में कीड़े लगे हुए होते हैं. इस कारण से भी तुलसी के पत्ते काले पड़ने लगते हैं.
जब भी आप पौधों की कटिंग या इसकी देखभाल करें तो सबसे पहले नीचे के ओर के पत्तों पर ध्यान दें क्योंकि नीचे के पत्ते पहले खराब होते हैं. अगर आपके घर में लगे तुलसी के पौधे के पत्ते काले पड़ने लगे है तो आप घर पर ही कीटनाशक तैयार करके आप इस समस्या को दूर करते सकते है. घर पर तैयार कीटनाशक से कीड़े मर जाएंगे और पत्तों को भी कोई नुकसान नहीं होगा.
इस तरह पत्तों को काला होने से रोकें
कुछ लोग पौधे तो लगा लेते हैं लेकिन उसका सही देखभाल नहीं कर पाते हैं. जिस वजह से पौधे खराब होना शुरू हो जाते है. अक्सर पानी की कमी के कारण भी पत्ते काले होने लगते हैं. साथ ही कुछ लोग पौधे को हद से ज्यादा पानी दे देते हैं, इस वजह से भी कई बार पत्ते काले होने लगते हैं.
दरअसल, जब हम पौधों में ज्यादा पानी देते हैं तो उसकी जड़ ज्यादा समय तक गीली रहती है, जिसके कारण पौधों में जल्द ही कीड़े लगने की समस्या होने लगती है. गीलेपन के चलते पत्ते पीले पड़ जाते हैं और धीरे धीरे इन पत्तों का रंग काला हो जाता है. इसलिए अगर मिट्टी पहले सी गीली है तो उसमें और अधिक पानी देने से बचे. मिट्टी को भी समय समय पर चेक करते रहें, पौधे को हरा भरा रखने के लिए उनकी कटिंग भी जरूरी है.
ये भी पढ़ें :- पैरों में काला धागा बांधने के दौरान भूलकर भी ना करें ये गलती, वरना हमेशा रहेंगे परेशान