Terror Funding: जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में NIA का छापा, लाखों नकदी बरामद

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Terror Funding: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी फंडिंग के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में छापा मारा. जमात-ए-इस्लामी से जुड़े लोगों के 15 ठिकानों के अलावा एजेंसी ने जम्मू में इस्लामिक मॉडल स्कूल को भी निशाने पर लिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) से जुड़े लोगों के 15 ठिकानों पर शनिवार को एनआईए ने एक साथ जम्मू-कश्मीर के पांच जिलों में छापेमारी की. इस दौरान जमात तथा उसकी ट्रस्ट की गतिविधियों से जुड़े आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद किए गए.

20 लाख रुपये से अधिक की नकदी मिली
साथ ही छापेमारी के दौरान 20 लाख रुपये से अधिक की नकदी भी मिली. जम्मू से एक निजी स्कूल के चेयरमैन सहित दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. मालूम हो कि केंद्र ने फरवरी 2019 में जमात पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था. एनआईए की टीमों ने श्रीनगर में पांच, बडगाम में तीन, कुलगाम में दो, अनंतनाग में एक और जम्मू में चार स्थानों पर विभिन्न संदिग्धों के परिसरों पर कार्रवाई कर पूछताछ की.

प्रतिबंधित संगठन इकट्ठा कर रहा था धन
एजेंसी के प्रवक्ता के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में जमात के पूर्व अध्यक्ष शेख गुलाम हसन और सयार अहमद रेशी के आवास पर भी छापेमारी की गई. प्रवक्ता के मुताबिक, 5 फरवरी 2021 को दर्ज मामले में अब तक की जांच में पता चला है कि जेईआई और उसके सदस्यों ने फरवरी 2019 में यूएपीए के तहत संगठन पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी और अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देना जारी रखा. प्रतिबंधित संगठन देश के साथ ही विदेश से दान के माध्यम से धन इकट्ठा कर रहा था.

धन का इस्तेमाल हो रहा था आतंकवाद में
अधिकारियों के मुताबिक, जांच में यह पाया गया कि जेईआई जुटाए गए धन को कैडर नेटवर्क के माध्यम से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों, जैसे हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम), लश्कर-ए-ताइबा (एलईटी) को भेज रहा था. जेईआई अपनी नापाक और अलगाववादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए जम्मू-कश्मीर में प्रभावशाली युवाओं को प्रेरित करने और नए सदस्यों (रुकुन) की भर्ती करने में भी लगा था.

इस्लामिक मॉडल स्कूल सहित चार जगह एनआईए छापा
आतंकी फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार सुबह जम्मू शहर में चार स्थानों पर एक साथ छापे मारे थे. इस दौरान टीमें गुज्जर नगर में इस्लामिक मॉडल स्कूल, स्कूल के चेयरमैन, कैशियर के घर, शहीदी चौक और बेलीचराना में पहुंचीं थी. यह कार्रवाई प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) से जुड़े लोगों की आतंकी फंडिंग में संलिप्तता को लेकर की गई.

शहर के गुज्जर नगर में सुबह 7 बजे एनआईए की टीम स्थानीय पुलिस के साथ इस्लामिक मॉडल स्कूल में पहुंची. इस दौरान टीम ने वहां जरूरी दस्तावेज खंगाले. इसमें स्कूल को हो रही फंडिंग सहित अन्य महत्वपूर्ण जांच हुई. एनआईए ने स्कूल के प्रबंधक अब्दुल रहमान टिपू को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. बताया जा रहा है कि उनसे कुछ राशि भी बरामद हुई है. स्कूल में करीब पांच घंटे तक एनआईए की टीम जांच-पड़ताल करती रही. हालांकि स्कूल के सामान्य काम-काज को बाधित नहीं होने दिया.

शहीदी चौक में भी एनआईए की टीम ने छापे मारे. एनआईए के छापे के दौरान गुज्जर नगर इलाके में एहतियातन बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. एनआईए की टीम ने स्कूल प्रबंधन के कैशियर से भी पूछताछ की. यहां भी स्कूल को हुई फंडिंग से जुड़े दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की गई. दोपहर एक बजे के बाद एनआईए की टीम ने कार्रवाई पूरी की. वहीं बेलीचराना और शहीदी चौक में भी छापेमारी की गई. इस दौरान जमात से जुड़े लोगों से पूछताछ की गई और जरूरी दस्तावेज को एकत्र किया गया.

Latest News

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने 1 दिसंबर तक रद्द की ये ट्रेनें, फटाफट चेक करें लिस्ट

Indian Railways Trains Cancelled: अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो...

More Articles Like This