बालों में घी लगाने से मिलेंगे जबरदस्त फायदे, जानिए

घने और सिल्की बाल महिलाओं की खूबसूरती में चार-चांद लगाते हैं. साथ ही ये स्वस्थ होने की निशानी भी हैं, लेकिन आज के दौर में हर कोई बालों की समस्या से परेशान है.

लोग हेयरफॉल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार ये प्रोडक्ट्स बालों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं.

ऐसे में आप देसी घी का इस्तेमाल कर सकते हैं. घी में एंटीबैक्टीरिया और एंटीफंगस गुण पाए जाते हैं, जो बालों की कई समस्याओं को दूर करते हैं. आइए जानते हैं बालों में घी लगाने के फायदे...

देसी घी में एंटीऑक्सीडेंट्स, प्रोटीन, विटामिन ए, ई जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो बालों को पोषण देने में मदद करते हैं.

देसी घी में मौजूद विटामिन ई बालों के स्कैल्प को मजबूत बनाता है, जिससे हेयरफॉल की समस्या छूमंतर हो जाती है.

बालों में देसी घी की मालिश करने से रक्त संचार बढ़ता और डेड स्किन हटती है. जिससे रूसी कम होती है.

देसी घी में एंटी-माइक्रोबायल गुण पाए जाते हैं, जो बालों के ग्रोथ में मदद करते हैं.

रोजाना बालों में देसी घी लगाने से बाल मुलायम होते हैं और उनकी चमक बढ़ती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी, विधि, तरीक़ों पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)