Paytm Payments Bank: पेटीएम (Paytm) को लेकर एक बड़ा अपडेट आ रहा है. प्रमुख भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी पेटीएम (Paytm) ने आधिकारिक तौर पर अपनी बैंकिंग शाखा से एक स्वतंत्र निदेशक मंजू अग्रवाल के इस्तीफे की पुष्टि की है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि मंजू अग्रावल ने 1 फरवरी 2024 को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया.
Paytm Payments Bank Independent Director Manju Agarwal Resigns From The Board; Confirms The Company#Paytm #PaytmPaymentsBank #IndependentDirector #ManjuAgarwal #resigns #PayTMCrisis https://t.co/JEmJ4nr8Ej
— Free Press Journal (@fpjindia) February 12, 2024
दरअसल, 31 जनवरी 2024 को RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के परिचालन को बंद करने का आदेश दिया था. अब Paytm फर्म ने कहा कि वह अनुपालन और नियामक मामलों पर एक सलाहकार समिति बनाएगी.
ये भी पढ़े: Spicejet Layoff: स्पाइसजेट के कर्मचारियों पर लटकी छंटनी का तलवार, 1400 वर्कर होंगे बाहर