Kisan Andolan: किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च का आज दूसरा दिन है. प्रदर्शनकारी किसान पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ कल से ही डटे हैं. कल रात भर किसान बॉर्डर पर ही रहे. किसानों को दिल्ली में आने से रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं, किसानों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस राजधानी के तीनों बॉर्डर पर मुस्तैदी के साथ तैनात है. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर है. राजधानी दिल्ली में हवा से लेकर जमीन तक पुलिस की पहरेदारी है. सिंघु बार्डर पर पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान डटे हुए हैं. कल प्रदर्शनकारी किसानों ने पुलिस के बैरिकेड को तोड़ दिया था. ऐसे में पुलिस पूरी तरह से चौकस है.
हरियाणा में इंटरनेट सेवा बंद
हरियाणा राज्य के अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क SMS और सभी डोंगल सेवाएं आदि 15 फरवरी तक निलंबित रहेंगी.
किसान आंदोलन| हरियाणा राज्य के अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क SMS और सभी डोंगल सेवाएं आदि 15 फरवरी तक निलंबित रहेंगी। pic.twitter.com/pcb7haus7a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2024
क्या बोले केंद्रीय मंत्री
किसानों के आंदोलन को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, “किसान संगठनों को ये समझना होगा कि जिस कानून की बात की जा रही है. उस कानून के बारे में इस तरीके से कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता जिससे बाद के दिनों में सबके लिए बगैर सोची समझी स्थिति के बार में लोग आलोचना करें. हमें ये कोशिश करनी चाहिए हम इसके सभी पक्षों का ध्यान रखें. किसानों को इस बात का भी ध्यान रखना पड़ेगा कि आम जनजीवन को बाधित ना करें, आम जनजीवन किसी तरह से परेशान ना हो.”
#WATCH | Delhi: Union Minister Arjun Munda says, "I had already said that our efforts to hold positive discussions with the farmers' union will continue…" pic.twitter.com/GzJS1erAYF
— ANI (@ANI) February 14, 2024
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम ने किया किसानों का समर्थन
छत्तीसगढ़ के पूर्व CM और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, “जब छत्तीसगढ़ में 3100 रुपए की कीमत दी जा सकती है तो देश के किसानों को MSP की गारंटी क्यों नहीं मिलनी चाहिए? इसके लिए आंदोलन की जरूरत क्यों पड़ रही है? यदि किसान आंदोलन कर रहे हैं तो इसका पूरा समर्थन हम करेंगे. देश के किसानों को धान की कीमत 3100 मिलनी चाहिए. कल राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने घोषणा की है कि और भी बाकी सभी उत्पादों की हम MSP पर खरीदी करेंगे.”
#WATCH | Raipur: Former Chhattisgarh CM and Congress leader Bhupesh Baghel says, "…For 5 years, we gave Rs 2,600 to the farmers in the state. As a result, the BJP was pressurised and they announced to give Rs 3,100. When you are giving Rs 3,100 in the state, why can't you… pic.twitter.com/7QCdxInrgR
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 14, 2024
यह भी पढ़ें: Rajya Sabha Election: बीजेपी ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानिए किसे बनाया प्रत्याशी