Sensex Closing Bell: बुधवार को शेयर बाजार के दिनभर उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही और आखिरी में कामकाज की समाप्ति बढ़त के साथ हुई. बता दें कि बीएसई सेंसेक्स 278 अंक की तेजी के साथ 71,833 अंक के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 106 अंक की मजबूती पर 21850 के लेवल पर बंद हुआ है.
शेयर बाजार के कामकाज में निफ़्टी मिड कैप 100, बीएसई स्मॉल कैप और निफ़्टी बैंक इंडेक्स में तेजी रिकार्ड की गई. वहीं, निफ्टी आईटी इंडेक्स कमजोरी पर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स ने 1000 अंक की रिकवरी की और दिन के निचले स्तर से बाजार को ऊपर खींचने की काफी कोशिश की. हालांकि एशियाई शेयर बाजारों में कमजोर रुख को देखते हुए भारत के शेयर बाजार में भी कमजोरी दर्ज की गई.
Sensex Closing Bell: महंगाई के मजबूत आंकड़े
अमेरिका में महंगाई के आंकड़े मजबूत रहने के कारण यह चिंता फैल गई कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती में देरी कर सकता है. वहीं, गौतम अडानी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों में से नौ के शेयर हरे निशान में कामकाज करते दिखे. जबकि अडानी एनर्जी सॉल्यूशन के शेयरों में मामूली कमजोरी देखी गई.
आज के टॉप गैनर्स
वहीं, यदि बात करें आज के शेयर बाजार के टॉप गैनर्स की तो इनमें बीपीसीएल, एसबीआई, ओएनजीसी और कोल इंडिया के शेयर शामिल रहे. आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान जिंक, जियो फाइनेंशियल, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, यूपीएल, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले इंडिया, ओम इंफ्रा, टाटा मोटर्स, ग्लोबस स्पिरिट के शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज की गई.
आज के टॉप लूजर
जबकि टॉप लूजर में टेक महिंद्रा, सिप्ला, डॉक्टर रेड्डीज और इन्फोसिस के शेयर शामिल रहे. एक बार फिर एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, ऊर्जा ग्लोबल, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल जैसे शेयरों में कमजोरी दर्ज की गई.
इसे भी पढ़े:- Paytm पर बैन से Airtel Payment Bank की बल्ले-बल्ले? जानिए क्या है इसके पीछे की सच्चाई