सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए नंदकिशोर यादव, सीएम ने दी शुभकामनाएं

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Politics: बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, बिहार विधानसभा को अपना नया अध्यक्ष मिल गया है. नंदकिशोर यादव बिहार विधानसभा के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव सर्वसम्मति से स्पीकर चुने गए. नंद किशोर यादव को सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शुभकामनाएं दी.

इसके बाद स्पीकर नंदकिशोर यादव को सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव अपने साथ आसन तक ले गए और कुर्सी पर बिठाया. विधानसभा की कार्रवाही को स्पीकर नंदकिशोर यादव ने सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

नंद किशोर यादव को स्पीकर चुनने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वह अनुभवी हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष की सहमति से निर्विरोध स्पीकर चुने गए. अच्छे से सदन चलाएंगे. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे उम्मीद है स्पीकर निष्पक्ष होकर नियमावली के अनुसार विधानसभा का संचालन करेंगे.

जानिए कौन हैं नंद किशोर यादव

नंदकिशोर यादव बीजेपी के वरिष्ठ नेता है. नंदकिशोर यादव पूर्व मंत्री रहे हैं और कई पदों की जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं. जानकारी के मुताबिक उनकी राजनीतिक यात्रा पटना नगर निगम के पार्षद चुने जाने से शुरू हुई थी. वह बिहार बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. नंद किशोर यादव अपने गृह क्षेत्र पूर्वी पटना (बाद में पटना साहिब) विधानसभा क्षेत्र से 7 बार विधायकी जीत चुके हैं.

बता दें साल 1995 में यादव पहली बार पूर्वी पटना विधानसभा क्षेत्र से एमएलए चुने गए. इनकी लोकप्रियता के कारण 1998 में इन्हें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जैसा महत्वपूर्ण पद भी सौंपा गया.

यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च से भी जुड़ा है मामला; जानिए

Latest News

Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह का पलटवार, उत्तरी इजरायल में ताबड़तोड़ दागी 140 मिसाइलें

Israel Hezbollah War: आतंकी संगठन हिजबुल्‍लाह और इजरायल के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. एक तरफ जहां इजरायली...

More Articles Like This