लखनऊः यूपी के राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी के आठवें प्रत्याशी के रूप में संजय सेठ ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया. बीजेपी द्वारा आठवें प्रत्याशी के रूप में संजय सेठ को उतारे जाने के निर्णय से प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं.
बीजेपी के आठवें प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करने के बाद सपा विधायकों में सेंध लगना तय है. भाजपा के पास 290 वोट हैं. सात प्रत्याशियों की जीत के लिए 261 मत की आवश्यकता है. पार्टी के पास 29 वोट अतिरिक्त है.
एक प्रत्याशी के लिए 37.3 वोट चाहिए. इस तरह बीजेपी को आठवीं सीट के लिए 8 वोट और चाहिए. संजय सेठ पुराने सपा नेता हैं. वह सपा में सेंध लगाने का प्रयास करेंगे.
मालूम हो कि बुधवार को भाजपा के सात प्रत्याशियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नामांकन दाखिल किया था. पार्टी ने नवीन जैन, साधना सिंह, आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, तेजवीर सिंह, अमरपाल मौर्य और संगीता बलवंत बिंद को प्रत्याशी बनाया है.