RSMSSB Clerk Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने क्लर्क के 4197 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों की घोषणा कर दी गई है. जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी 2024 से शुरू हो जाएगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट कर आवेदन फॉर्म भर सकेंगे.
RSMSSB Recruitment 2024: भर्ती विवरण
RSMSSB की ओर से निकाली गई इस भर्ती के तहत कुल 4197 रिक्त पदों को भरा जाना है. इसमें से जूनियर असिस्टेंट के लिए 3552 पद और लोअर डिविजन क्लर्क के लिए 645 पद आरक्षित हैं.
Rajasthan Clerk Recruitment 2024: पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं/डीओईएसीसी द्वारा संचालित ‘ओ’ या उच्च स्तरीय प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम/कंप्यूटर सर्टिफिकेट आदि होना चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. ऊपरी आयु में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी. अभ्यर्थी की आयु गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी.
RSMSSB Clerk Recruitment 2024: कैसे कर सकेंगे आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा. आवेदन पत्र RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर भरा जा सकेगा.