Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बम विस्फोट करने की धमकियां फिर दी जाने लगी हैं. इस बार किसी ने दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में ही बम धमाके करने की धमकी दे डाली. जिसके बाद हाइकोर्ट समेत दिल्ली के सभी जिला अदालतों में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को बुधवार देर रात एक ई-मेल के जरिए बम धमाके की धमकी दी गई. जिसके बाद दिल्ली हाइकोर्ट बार एसोसिएशन सहित जिला अदालतों की बार एसोसिएशन ने वकीलों को संदेश भेजकर सुरक्षा जांच में सहयोग करने का आग्रह किया है. साथ ही सभी जिला अदालतों में सुरक्षा-व्यवस्था को पुख्ता किए जाने के आदेश दिए गए हैं.
धमकी दी- मैं तुम्हें 15 फरवरी को बम से उड़ा दूंगा
धमकी देने वाले के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है, बताया जा रहा है कि उसने ई-मेल में लिखा था, “मैं तुम्हें 15 फरवरी को बम से उड़ा दूंगा. यह बम विस्फोट दिल्ली में अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट होगा. तुमसे जितना हो सके..उतनी सुरक्षा बढ़ा लें और सभी मंत्रियों को बुलाएं. हम तुम्हें एक साथ उड़ा देंगे.”
ये भी पढ़े: यूएपीए प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिकाओं को वापस लेने की Supreme Court ने दी मंजूरी