कोलकाताः शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री और जेल में बंद तृणमूल कांग्रेस नेता पार्थ चटर्जी के करीबी सहयोगियों के आवास पर छापेमारी कर रही है. सूत्रों की माने तो यह छापेमारी राज्य में शिक्षक भर्ती घोटाला के तहत की जा रही है.
मालूम हो कि वर्ष 2022 में ईडी ने पार्थ चटर्जी को स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. पार्थ की गिरफ्तारी उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के आवास से 21 करोड़ नकद और करीबन एक करोड़ से अधिक के आभूषण बरामद होने के बाद हुई थी.
#WATCH | ED is conducting raids on close associates of former West Bengal Education Minister and jailed TMC leader Partha Chatterjee in Kolkata. pic.twitter.com/5I61c3O54t
— ANI (@ANI) February 16, 2024
सूत्र की माने तो, ‘ईडी राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री के करीबी के आवास पर छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी शिक्षक भर्ती घोटाला के तहत जारी है.’ राज्य में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल सरकारी नौकरियों की बिक्री का नेक्सस बहुत सक्रिय है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप भी शेयर की. इस क्लिव में कालीपद पति, टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी और मनिक भट्टाचार्य व एक एजेंट की बातचीत है. क्लिप में सुना गया कि एजेंट बता रहा है कि उसने सरकारी स्कूल में शिक्षक पद के लिए 14 लाख रुपए का भुगतान किया, लेकिन उसकी नियुक्ति के लिए कोई कॉल नहीं आया.