OpenAI: समय के साथ ही टेक्नोलॉजी भी काफी तेजी से आगे बढ़ते जा रही है. उन्हीं टेक्नोलॉजी का परिणाम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) है. AI टेक्नोलॉजी लगातार प्रगति पर है. एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज बहुत सारे काम कर रहे हैं. मल्टीमीडिया के क्षेत्र में इसका खूब इस्तेमाल हो रहा है.
इस क्षेत्र में एआई टूल की डिमांड सबसे ज्यादा कंटेंट और वीडियो को लेकर किया जा रहा है. इसे पूरा करने के लिए ChatGPT डेवलपर एआई कंपनी ओपनएआई ने अपने नए टूल टेक्सट-टू-वीडियो एआई मॉडल Sora लॉन्च किया है. नया टून लिखित शब्दों की मदद से वीडियों बनाने में सक्षम है.
क्या है OpenAI Sora?
सोरा (Sora) एक एआई टूल है जो कि आपके द्वारा लिखे गए शब्दों के आधार पर तुरंत वीडियो बनाता है. बता दें कि चैटजीपीटी में लिखकर सवाल पूछते हैं और सोरा में आप लिखकर वीडियो बनवा सकते हैं. नया टूल सोरा मिडजर्नी जैसे टेक्स्ट टू वीडियो एआई टूल को टक्कर देगी. बता दें कि मेटा और गूगल जैसे बड़े टेक दिग्गज ने कई साल पहले ही इस तरह के टूल को पेश किया था लेकिन दावा है कि ओपेनएआई क्वालिटी के मामले में इनसे ज्यादा बेहतर है.
इस टूल की लॉन्चिंग पर एक सोशल मीडिया यूजर ने OpenAI के सीईओ सैम अल्टमैन को टैग करते हुए लिखा, “सैम, कृपया मुझे बेघर मत करो.” इसके जवाब में सैम ने कहा कि ‘आपके लिए एक वीडियो बनाऊंगा, क्या तुम चाहोगे?’
फिलहाल Sora यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है और ओपनएआई ने इस बात की भी जानकारी नहीं दी है कि इसे लोगों के लिए कब पेश किया जाएगा. सोरा को फिलहाल रेड टीम के लिए उपलब्ध कराया गया है. यह टीम एआई सिस्टम के खामियों को खोजती है और फीडबैक देती है.
Sora आपके टेक्स्ट के आधार पर कई सारे कैरेक्टर वाले वीडियो बना सकता है. आसान भाषा में कहें तो इसकी मदद से आप लिखित कहानियां-कविताओं को वीडियों में बदल सकते हैं. इसकी मदद से वीडियो में स्पेशल इफेक्ट और मल्टीपल शॉट्स भी यूज हो सकता है. सोरा टूल फोटो को एनिमेशन में भी बदलने में सक्षम है. कंपनी ने इसकी जानकारी अपने एक ब्लॉग में दी है.
ये भी पढ़ें :- शिक्षक भर्ती घोटाला: पार्थ चटर्जी के करीबियों के आवास पर ED की रेड