BPSC Recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट आर्किटेक्ट के पदों पर भर्ती निकली है. आयोग ने विज्ञापन संख्या- 23/2024 भवन निर्माण, बिहार पटना के तहत खाली पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके तहत कुल 106 पदों को भरा जाना है. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in पर विजिट कर 21 फरवरी, 2024 से इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे.
BPSC Recruitment 2024: ये हैं अहम तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 21 फरवरी, 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 11 मार्च, 2024
BPSC Recruitment 2024: ये होनी चाहिए उम्र
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए. वहीं, अनारक्षित पुरुषों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष मांगी गई है. इसके अलावा, अनारक्षित महिलाओं के लिए, पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला) के लिए एज लिमिट 40 वर्ष है. इसके अलावा, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष मांगी गई है.
BPSC Recruitment 2024: ये देनी होगी फीस
इस भर्ती में शामिम होने के लिए SC/ST/Women/PWD श्रेणियों के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को 750 का भुगतान करना होगा.
BPSC Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
बीपीएससी की ओर से निकाली गई इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद, होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है. अब आवेदन प्रपत्र भरें. सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें. भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें.
ये भी पढ़े: Government Schemes for Women: महिलाएं इन स्कीमों की मदद से शुरू कर सकती हैं बिजनेस, देखें पूरी लिस्ट