Rahul Gandhi: PM के संसदीय क्षेत्र पहुंची राहुल की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’, जानिए क्या बोले कांग्रेस नेता

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा शनिवार यानी 17 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहुंची. आज यूपी में कांग्रेस की यात्रा का दूसरा दिन है. राहुल गांधी ने काशी पहुंचकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. उन्होंने पदयात्रा के दौरान लोगों को संबोंधित करते हुए कहा कि “देश में नफरत का माहौल है. यह देश नफरत का देश नहीं है. मैं भारत जोड़ो यात्रा में कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल गया. देश में डर का माहौल बना हुआ है.”

‘लाखों लोग उस यात्रा में चले’

राहुल गांधी ने वाराणसी में लोगों को संबोंधित करने के दौरान कहा, “एक साल हुए हैं मुझे भारत जोड़ो यात्रा शुरू किए हुए. मैं कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल गया. 4 हजार किलोमीटर की इस यात्रा में हजारों लोगों से मिला. आपने देखा होगा कि लाखों लोग उस यात्रा में चले. यात्रा में कोई गिरता था धक्का लगने के बाद, तो भीड़ एकदम उसे उठा लेती थी. भीड़ उसकी रक्षा करती थी. किसान आए, मजदूर आए, छोटे व्यापारी आए, बेरोजगार युवा आए, उन्होंने अपनी बात रखी. उनके दिल में जो दर्द था, उसके बारे में मुझसे अकेले मिलकर बात की.”

ये भी पढ़ें- Andhra Pradesh: श्री चेंगलाम्मा मंदिर पहुंचे इसरो प्रमुख एस सोमनाथ, INSAT-3DS की सफल लॉन्चिंग के लिए की पूजा-अर्चना

‘यह देश मोहब्बत का देश है’

राहुल गांधी अपनी बात आगे रखते हुए कहते हैं कि “जब छोटे व्यापारी मुझसे मिलते थे तो कहते थे कि हम डरे रहते हैं कि कल क्या हो. पूरी यात्रा में मैंने नफरत कहीं नहीं देखी. बीजेपी के लोग आते थे, आरएसएस के लोग आते थे यात्रा में. वह जैसे ही यात्रा में आते थे, प्यार से बोलते थे. यह देश मोहब्बत का देश है, नफरत का देश नहीं है. यह तभी मजबूत होता है जब यह एक साथ मिलकर काम करता है.”

 

‘एक-दूसरे से लड़ेंगे तो देश भी कमजोर होगा’

पदयात्रा के दौरान राहुल भीड़ में से ही एक व्यक्ति का नाम पूछते हुए कहते हैं कि “जब भाई-भाई घर में लड़ते हैं तो इससे घर कमजोर होता है. इसी तरह देश में अगर हम एक-दूसरे से लड़ेंगे तो देश भी कमजोर होगा. एक-दूसरे को जोड़कर रखना भी देशभक्ति है.”

‘मैं यहां अहंकार से नहीं आया हूं’

राहुल गांधी आगे कहते हैं, “मैं यहां अहंकार से नहीं आया हूं, गंगा जी के यहां सिर झुकाकर आया हूं. भारत जोड़ो यात्रा में भी मैं सिर झुकाकर चलता था. मैंने अपनी यात्रा से पहले टीम को बता दिया था कि यात्रा में बहुत सारे लोग मुझे मिलने आएंगे. गरीब लोग आएंगे, अमीर लोग आएंगे. सबके सब लोग आएंगे, जो भी आएगा उसे ऐसा लगना चाहिए कि मैं अपने घर आया हूं, अपने भाई से मिलने आया हूं. प्यार से उसकी मुझसे मुलाकात होनी चाहिए. जब हम ऐसा कर रहे थे तो कोई थकान नहीं होती थी, क्योंकि देश की शक्ति हमारे साथ उस यात्रा में थी.”

Latest News

LG वी के सक्सेना ने की सीएम आतिशी की जमकर तारीफ, जानिए क्‍या कुछ कहा…

Delhi: "मुझे आज खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और मैं विश्वास के साथ कह सकता...

More Articles Like This