Delhi CM Arvind Kejriwal: आज दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई. इस चर्चा के दौरान विधायकों ने अपनी-अपनी बात रखी. वहीं, सदन में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भी अपनी बातों को रखा. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधनासभा को संबोधित किया और बीजेपी पर खूब हमला बोला. सीएम केजरीवाल ने कहा कि क्या ये बीजेपी के लोग मुझे खत्म करना चाहते हैं.
दिल्ली के सीएम ने यह भी कहा कि भाजपा के लिए आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी चुनौती है. इसी के साथ सीएम ने यह भी दावा किया कि 2029 में देश में आप की सरकार होगी और बीजेपी को आप ही हरा सकती है.
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says "…The biggest challenger of BJP is Aam Aadmi Party. Today if BJP is scared of anyone, it is AAP…With utmost responsibility, I want to say that if BJP does not lose Lok Sabha elections in 2024, then AAP will make India free from BJP in… pic.twitter.com/l03a7ZwyOf
— ANI (@ANI) February 17, 2024
‘बीजेपी को आप ही हराएगी’
सदन में बोलते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस देश से भाजपा को मुक्ति आम आदमी पार्टी ही दिलाएगी. दिल्ली में पहले 70 में से 67 सीट आप ने जीती और यहां भाजपा को मात्र तीन सोटों से ही संतोष करना पड़ा था. आप की सरकार बनने पर इन लोगों ने बहुत तंग किया, लेकिन 2020 में एक बार फिर से 70 में से 62 सीटें आम आदमी पार्टी को ही आईं. इसलिए कहता हूं कि इन्हें दिल्ली की हार पचती नहीं है. भाजपा एक राज्य में बिजली मुफ्त करके दिखाए. हमने तो पंजाब और दिल्ली को जीरो पावर कट बना दिया है. वे ऐसा नहीं कर सकते हैं.
सीएम केजरीवाल ने इसके साथ ही कहा, ‘आम आदमी पार्टी 2029 के चुनावों में देश को बीजेपी से मुक्त कर देगी, भले ही वे इस साल का लोकसभा चुनाव जीत जाएं.
‘दिल्ली वालों से बीजेपी ले रही बदला’
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इनके (बीजेपी) लाख प्रयास के बाद भी केजरीवाल रूका नहीं. इन लोगों ने अस्पतालों में दवाई बंद करवा दी, टेस्ट बंद करवा दिए. ये लोग गंदे सोच वाले लोग हैं. सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग खुद को राम भक्त कहते हैं और ऐसा काम करते हैं. इन लोगों को पाप लगेगा. सीएम ने कहा कि अगर तुम्हारी दुश्मनी अरविंद केजरीवाल से है तो दिल्ली के लोगों से क्यों बदला ले रहे हो. क्या दिल्ली के लोगों को मारना चाहते हो?
सिसोदिया हिमंता नहीं हैं
सदन में बोलते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया हिमंता बिस्व सरमा नहीं हैं. उन्हें सीएम का पोस्ट नहीं चाहिए था. मनीष सिसोदिया नहीं टूटे हैं. मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि इनके पास विधायकों को खरीदने के लिए कहां से इतने पैसे आए. सीएम ने कहा कि बीजेपी को लगता है कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे, लेकिन केजरीवाल की सोच को कैसे गिरफ्तार करेंगे.
यह भी पढ़ें: VC के जरिए कोर्ट में पेश हुए सीएम अरविंद केजरीवाल, अब इस दिन होगी मामले की सुनवाई