बगल की बदबू करती है शर्मिदा! इन घरेलू नुस्खों को आजमाएं, अंडरआर्म्स की दुर्गंध को कहें Goodbye

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Smelly Underarms Remedies: आमतौर पर लोगों को ऐसा लगता है कि बगल यानी अंडरआर्म से आ रही बदबू का कारण पसीना होता है. लेकिन ऐसा नहीं है, अंडरआर्म से बदबू बैक्‍टीरिया की वजह से आती है. बहुत अधिक शारीरिक मेहनत वाले काम की वजह से पसीना आता है और जब यह बैक्‍टीरिया के साथ मिल जाता है तो दुर्गंध और भी बढ़ जाती है. ये बैक्‍टीरिया पसीने को एसिड में बदलते हैं, जिसके वजह से बदबू आती है.

इसके अलावा हेल्थ कंडीशंस के कारण, मेडिकेशन, रोजाना कपड़े ना बदलने,  ना नहाने पर या हार्मोनल चेंजेस की वजह से भी बगलों से बदबू (Smelly Underarms) आ सकती है. पब्लिक प्‍लेस पर अक्सर इस वजह से शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. हालांकि लोग इससे निजात पाने के लिए बॉडी स्‍प्रे, परफ्यूज आदि का इस्‍तेमाल करते हैं. लेकिन आज की खबर में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं, जिनकी मदद से बिना परफ्यूम का इस्तेमाल किए, नेचुरल तरीकों से अंडरआर्म्स की दुर्गंध से निजात पा सकते हैं.

एप्पल साइडर विनेगर 

एप्‍पल साइडर विनेगर के इस्तेमाल से अंडरआर्म्स की बदबू को दूर किया जा सकता है. इसे पानी की मदद से डाल्यूट कर लें और एक कॉटन बॉल से इसे अपने आर्मपिट में लगाएं. आप चाहें तो इसे रातभर लगाकर छोड़े दें और सुबह गुनगुने पानी से वॉश कर लें. यह बगल में पनपने वाले बैक्टीरिया को खत्म करता है, जिससे पसीने की वजह से बदबू नहीं आती है.

नींबू का रस

नींबू पसीने की बदबू को दूर भगाने में मदद कर सकता है. इसके इस्‍तेमाल के लिए नींबू के रस को निचोड़ लें और इसमें थोड़ा पानी मिक्‍स करें. अब इसे कॉटन बॉल से अंडरआर्म्स में लगाएं या किसी बोतल में भरकर स्प्रे की तरह इस्‍तेमाल करें. कुछ समय बाद इसे पानी से धो लें.

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा का नेचर बेसिक होता है, इस वजह से यह बैक्टीरिया द्वारा बनाए जाने वाले एसिड को न्यूट्रल कर देता है, जिससे बदबू नहीं आती है. इसलिए बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से बगलों  की बदबू को दूर किया जा सकता है. इसके इस्‍तेमाल के लिए थोड़े पानी में मिलाकर इसका गाढ़ा पेस्ट बना लें और इसे स्किन पर अप्‍लाई करें. जब यह सूख जाए, तो गुनगुने पानी से वॉश कर लें.

आलू

आलू के इस्‍तेमाल से भी अंडरआर्म्स की बदबू को दूर किया जा सकता है. सबसे पहले आलू को बीच से काट लें और उसके टुकड़े को बगल में 10 मिनट के लिए रगड़ें. इसके बाद पानी से इसे साफ कर लें. ऐसा करके अंडरआर्म्‍स से आने वाली दुर्गंध को दूर किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें :- Mahakal Bhasma Aarti: बाबा महाकाल की क्यों की जाती है भस्म से आरती, जानिए रहस्य

 

Latest News

कबाड़ बेचकर Modi सरकार ने कमा डाले 650 करोड़ रुपये, आखिर कहां कर डाली इतनी सफाई ?

केंद्र सरकार कबाड़ बेचकर भी जबरदस्त कमाई कर रही है। पिछले कुछ सालों में केंद्र की मोदी सरकार ने...

More Articles Like This