MP News: 2 महीने में मोहन यादव से 3 मुलाकात, क्या सच में बीजेपी के साथ जाएंगे कांग्रेस के ‘कमल’?

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

MP Politics: मध्य प्रदेश की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, खबर है कि एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. खबरों ने जोर उस समय पकड़ लिया, जब नकुलनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बायो से कांग्रेस का नाम हटा दिया. इन सब के बीच शनिवार को जब कमलनाथ ने मीडिया के सावालों का सामना किया तो कहा कि जो भी होगा सबसे पहले आपको बताएंगे. इससे एक बात तो साफ है कि एमपी की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है.

अचानक पहुंचे दिल्ली

बता दें कि शनिवार को एमपी से दिल्ली आने के पहले कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) के बायो से कांग्रेस हटा दिया. वहीं, कमलनाथ के पूर्व मीडिया सलाहकार नरेंद्र सलूजा जो कि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्होंने आज कमलनाथ और नकुलनाथ की तस्वीर की शेयर की और लिखा जय श्रीराम. इसके बाद से अटकलों का बाजार और गर्म हो गया. कमलनाथ और नकुलनाथ पिछले कुछ दिनों से छिंदवाड़ा के दौरे पर थे, लेकिन उन्होंने अपना छिंदवाड़ा दौरा अचानक रद्द कर दिया और दिल्ली पहुंच गए.

क्यों लग रहे कयास

उल्लेखनीय है कि कुछ ऐसे संकेत पिछले दिनों से मिल रहे हैं, जो ये स्पष्ट कर रहे हैं कि कमलनाथ और उनके बेटे कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि विधानसभा में चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद कमलनाथ ने राज्य के नए सीएम मोहन यादव से मुलाकात की थी. वो मोहन यादव के आवास पहुंचे थे और उन्हें शुभकामनाएं दी थी. इतना ही नहीं एक संकेत यह भी है कि जब से मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी की सरकार बनी है, उसके बाद से 2 महीने में मोहन यादव से कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने 3 बार मुलाकात की है. वहीं, कमलनाथ पिछले दिनों से ही दिल्ली में अपने बेटे के साथ मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें: Vidyasagar Maharaj: आचार्य विद्यासागर महाराज ने किया शरीर का त्याग, देर रात हुए ब्रम्हलीन

Latest News

CG Encounter: छत्तीसगढ़ में बड़ी मुठभेड़, अब तक 31 नक्सलियों के शव बरामद

CG Naxals Encounter: छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ हुई है. नक्सल प्रभावित नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले...

More Articles Like This