UP News: यूपी के पूर्व सीएम वीर बहादुर सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है. सीएम योगी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा, लोकप्रिय राजनेता, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री वीर बहादुर सिंह की जयंती (तिथिनुसार) पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! देश-प्रदेश के विकास में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा.
आपको बता दें, यूपी के 14 वें मुख्यमंत्री के रूप में वीर बहादुर सिंह को भी प्रदेश चलाने का मौका मिला था. वर्ष 1985 में जब वीर बहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली तब, उन्होंने पूर्वांचल के शहर गोरखपुर को राजधानी की तरह चमकाने का सपना देखा था, जिसे पूरा करने के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट भी तैयार कराए.
लोकप्रिय राजनेता, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री वीर बहादुर सिंह की जयंती (तिथिनुसार) पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
देश-प्रदेश के विकास में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। pic.twitter.com/88b8iQadwi
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 18, 2024
वर्ष 1985 से 1988 तक उनका मुख्यमंत्री का कार्यकाल रहा. इस दौरान गोरखपुर में काफी कुछ नया हुआ था. साथ ही कई ऐसे प्रोजेक्ट थे जो उनके मुख्यमंत्री पद के हटने के बाद ठंडे बस्ते में चले गए. वीर बहादुर सिंह को पूर्वांचल की राजनीति का विकास पुरुष भी माना जाता था.
राजनीति में इस तरह से उभरे थे वीर बहादुर सिंह
18 जनवरी,1935 को गोरखपुर के हरनही गांव में जन्मे वीर बहादुर सिंह 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन से जुड़े रहे थे. उन्होंने छात्र जीवन से ही राजनीति में रुचि लेना शुरू कर दिया था. युवा नेता ओम प्रकाश पाण्डेय के साथ राजनीति में उतरे वीर बहादुर पाण्डेय की अचानक हुई मौत के बाद पूर्वांचल की राजनीति में उभर कर सामने आये.
उनके कार्यकाल के दौरान कई बार ऐसी उथल-पुथल हुई, जो किसी भी कुशल राजनेता को विचलित कर देती, लेकिन वीर बहादुर जी निरपेक्ष होकर अपना काम करते रहे. नारायण दत्त तिवारी के बाद जब प्रदेश के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर वीर बहादुर सिंह ने पद का दायित्व संभाला.
ये भी पढ़े: ‘हम राजनीति के लिए नहीं राष्ट्रनीति के लिए निकले हैं’, BJP राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले पीएम मोदी