Elvish Yadav: फेमस यू-ट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) इन दिनों अपने तमाम विवादों को लेकर सुर्खियों में है. हाल ही में रेव पार्टी मामले को लेकर फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) रिपोर्ट में सांपों के जहर की पुष्टि की गई है, जिसने यू-ट्यूबर की मुश्किलें बढ़ा दी है. वहीं, अब एल्विश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर पुलिस को चुनौती दी है. उन्होंने संस्था पर आरोप लगाया है कि उसे झूठे मामले में फंसाने की कोशिश की जा रही है. एल्विश ने पुलिस को ये चैलेंज किया है कि वो उसके पार्टी में मौजूद होने की बात साबित करें.
एल्विश ने कसा तंज
एल्विश ने साढ़े तेरह मिनट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि पुलिस सड़क से सपेरे पकड़कर रेव पार्टी में शामिल होने का आरोप लगा रही. इसके साथ ही एल्विश ने कहा कि अगर पुलिस ये सब आरोप साबित कर देती है तो वो सबके सामने कपड़े खोलकर नाचेगा. एल्विश ने इस वीडियो में फॉरेंसिक लैब पर भी तंज कसते हुए कहा कि बड़ी तेज लैब है जो 2-3 महीने में रिपोर्ट बताती है. उसने वीडियो में ये भी बताया कि वो रेव पार्टी के दौरान मुंबई में ही था. एल्विश ने तंज कसते हुए कहा कि हो सकता है मुंबई में ही कोई नोएडा हो.
ये भी पढ़ें- CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने किया CAF जवान का कत्ल
‘झूठे इल्जाम से परेशानी है’
एल्विश वीडियो में आगे कहते हैं कि परिवार के लोगों ने मुझे इस मामले में ज्यादा नहीं बोलने की सलाह दी थी, लेकिन वो फिर भी बोलेगा. एल्विश ने आगे कहा कि मुझे पुलिस से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन झूठे इल्जाम से दिक्कत है. एल्विश ने कहा कि संपेरों के साथ नाम जुड़ना अच्छा लगता है. उन्होंने संस्था पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका मक्सद आरोप लगाकर पैसों की उगाही करना है.
पुलिस ने दिया जवाब
एल्विश के इन आरोपों के बाद नोएडा पुलिस ने भी जवाब दिया है. पुलिस उपायुक्त विद्या सागर मिश्रा ने इस मामले को लेकर कहा कि सबूत जुटाए जा रहे हैं. सबूतों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.