Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है. आज के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 150 अंकों तक फिसल गया. हालांकि, शेयर बाजार में निचले स्तरों पर थोड़ी खरीदारी देखने को मिली. सुबह 09 बजकर 42 मिनट पर सेंसेक्स 24.80 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,683.36 के लेवल पर कारोबार करता दिखा. वहीं दूसरी तरफ , एनएसई निफ्टी 10.41 अंक यानी 0.05 प्रतिशत फिसलकर 22,111.85 के लेवलपर कारोबार करता दिखा.
सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बाद भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स आज गिरावट के साथ खुले. इस दौरान इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई. सेंसेक्स के शेयरों में एमएंडएम, बजाज फिनसर्व, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे. वहीं दूसरी तरफ, पावर ग्रिड, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और एचडीएफसी बैंक के शेयर हरे निशान पर ट्रेड करते दिखे.
स्टॉक मार्केट में सेक्टरवार यह रहा हाल
मंगलवार के कारोबार के दौरान डिश टीवी और जी एंटरप्राइज के शेयरों में खरीदारी के बाद निफ्टी मीडिया में 2.2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है. निफ्टी रियल्टी, मेटल, फार्मा, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयर भी बढ़त के साथ ओपेन हुए. दूसरी तरफ, निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज और एफएमसीजी सेक्टर के शेयर लाल निशान पर खुले. व्यापक बाजार में निफ्टी मिडकैप100 0.22 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप100 0.53 प्रतिशत तक चढ़ा.
ये भी पढ़े:-
- Weather: बारिश के बाद दिल्ली में मौसम बना खुशनुमा, यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
- Petrol Diesel Prices: लखनऊ में महंगा, तो गौतम बुद्ध नगर में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत?
- Gold Silver Price Today: सर्राफा बाजार में बढ़ी सोने की चमक, लुढ़की चांदी, जानिए आज का रेट
- Varanasi News: वाराणसी में 24 करोड़ की लगात से बनेगा संत रविदास जी को समर्पित म्यूजियम