Smriti Irani on Lekhpal: 19 फरवरी, 2024 से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के 4 दिवसीय दौरे पर हैं. उधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ अमेठी लेकर पहुंचे हैं. सोमवार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जनसंवाद यात्रा के दौरान लोगों की समस्याएं सुन रही थीं. इस दौरान एक व्यक्ति अपनी समस्या लेकर उनके पास पहुंचा. शख्स ने सांसद को बताया कि लेखपाल उसकी जमीन पर किसी और का कब्जा करवा रहे हैं.
स्मृति ईरानी ने लेखपाल को लगाई फटकार
शख्स उनसे आगे कहता है कि उसके विरोध करने पर लेखपाल कहते हैं कि जाओ, जहां मन करे वहां शिकायत करो. उसकी फरियाद सुनकर स्मृति ईरानी शख्स को वहीं न्याय दिलाती हैं. वो लेखपाल को फटकार लगाते हुए कहती हैं, “तुम बाकी बची जमीन भी हड़प लोगे, आधे घंटे में जमीन से कब्ज़ा खाली करवाओ, नहीं तो मैं बैठ जाउंगी. आप सिर्फ लेखपाल हो और मैं सिर्फ सांसद हूं, ठेकेदार नहीं हूं. हम जनता के नौकर हैं, अमेठी के मालिक नहीं हैं.”
वीडियो हुआ वायरल
स्मृति ईरानी की फटकार के बाद शख्स को ऑन द स्पॉट न्याय मिल गया. सोशल मीडिया पर स्मृति ईरानी का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. आप भी देखें वीडियो…
जब केंद्रीय मंत्री ने लगाई अधिकारी को फटकार….@smritiirani @BJP4India #Amethi #LokSabhaElection2024 #UPPolitics pic.twitter.com/QeeUFa5k3l
— Abhinav Tripathi🇮🇳 (@abhinav_think) February 19, 2024