Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स मंगलवार को लगातार छठे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए. इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) सहित अन्य बैंकिंग शेयरों में तेजी और एनएसई निफ्टी के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचने के कारण शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया.
30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार को पिछले बंद भाव 72,708.16 के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 72,727.87 के लेवल पर खुला. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 72,510.24 अंक के निम्न और 73,130.69 के उच्चतम स्तर तक गया. दिन के अंत में यह 0.48 प्रतिशत यानी 349.24 अंक की बढ़त के साथ 73,057.40 के लेवल पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें :- कशमीर के प्रोजेक्ट को लेकर Farooq Abdullah ने की PM Modi की प्रशंसा, कहा- ‘हमें इसकी जरूरत थी’
निफ्टी-50 नए रिकॉर्ड लेवल पर
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. आज निफ़्टी 74.70 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,196.95 के लेवल पर बंद हुआ, जो इसका ऑल टाइम हाई लेवल है.
आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
बीएसई सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड का शेयर को सबसे ज्यादा मुनाफा हुआ. इसका शेयर 4.16 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक भी 2.5 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. इसके अलावा एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक सहित 18 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर, टीसीएस के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई.
शेयर बाजार में ये रही तेजी की वजह
हैवी वेटेज वाले एचडीएफसी बैंक सहित अन्य बैंकिंग शेयरों और चुनिंदा एफएमसीजी शेयरों में बढ़त के कारण भारतीय शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुआ.
ये भी पढ़ें :- कश्मीर में कभी पीएम मोदी ने IIT-IIM की बात की थी, आज वादा कर दिया पूरा; जानिए पूरी स्टोरी