IRCTC Autopay: ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. ज्यादातर लोग ट्रेन में यात्रा करने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि टिकट बुक कराने पर टिकट कंफर्म नहीं होता और पैसे कट जाते हैं. ऐसे में रिफंड का प्रोसेस करना पड़ता है. लेकिन अब IRCTC ट्रेन की बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए ऑटो पे का फीचर लेकर आया है. इसके जरिए आपके अकाउंट से पैसे तभी कटेंगे जब आपका टिकट कंफर्म होगा.
कैसे काम करेगा ये फीचर
अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) Autopay फीचर की सुविधा लेकर आया है. इसके जरिए आपके अकाउंट से पैसा तभी कटेगा, जब टिकट कंफर्म हो. IRCTC की ऐप या वेबसाइट पर पेमेंट गेटवे वाले विकल्प में आपको यह फीचर सबसे ऊपर मिलेगा. इसके जरिए टिकट बुक करने पर आपको तुरंत पेमेंट नहीं करनी होगी. इसमें टिकट के अमाउंट के बराबर आपका पैसा ब्लॉक हो जाएगा, लेकिन बिना टिकट कंफर्म के कटेगा नहीं. यदि टिकट कंफर्म हुआ तब आपके अकाउंट से पैसे कटेगें. टिकट कंफर्म नहीं हुआ तो आपके टिकट के लिए ब्लॉक किए गए पैसे रिलीज हो जाएंगे. इससे आप रिफंड के झंझट में नहीं पड़ेंगे.
कैसे होगा फायदा
इस सुविधा का सबसे ज्यादा फायदा सिर्फ उन लोगों को होगा जो रेलवे ई-टिकट बुक कर रहे हैं या वेटिंग लिस्ट वाले जनरल या तत्काल टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे हैं. वेटलिस्ट वालों को ऑटोपे फीचर का ज्यादा फायदा होगा. यदि आप तत्काल टिकट बुक कराते हैं और वो भी वेटलिस्ट में आ जाती है तो आपको केवल तत्काल का पेमेंट करना होगा. बाकी पैसा तुरंत रिटर्न हो जाएंगे. टिकट कंफर्म नहीं होने पर अकाउंट से पैसे कटने का जोखिम खत्म हो जाएगा.
ये भी पढ़ें :- Kyriakos Mitsotakis: पत्नी संग राष्ट्रपति भवन पहुंचे ग्रीक पीएम किरियाकोस मित्सोटाकिस, दिया गया Guard Of Honour