Vastu Tips: वास्तु के अनुसार रखें वर्कप्लेस, दनादन होगी तरक्की
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि जिस स्थान पर हम बैठकर कार्य करते हैं. उस जगह का सीधा संबंध हमारे भाग्य से होता है.
कई बार कठिन परिश्रम करने के बाद भी हमें तरक़्क़ी प्राप्त नहीं होती. किसी ना किसी वजह से हमारे कार्य में रुकावट आती है.
ज्योतिष विशेषज्ञ की मानें तो ऐसा वास्तु दोष के कारण होता है. वास्तु के कुछ उपाय करने से कार्यक्षेत्र में मनचाही सफलता मिलेगी.
अगर आप ऑफिस में काम करते हैं तो आइए जानते हैं कि हमें किन चीजों का ख्याल रखना जरुरी है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऑफिस या अपने व्यापार स्थल पर कभी भी ऐसी जगह पर ना बैठे, जहां आपके पीछे मंदिर हो.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर, अपने कार्यक्षेत्र या कार्यस्थल पर आर्टिफिशियल फूल नहीं रखने चाहिए.
वास्तु शास्त्र में दिशाओं को काफी महत्वपूर्ण माना गया है. कार्यस्थल में सदैव पूर्व, पश्चिम या उत्तर दिशा की ओर मुंह करके ही बैठना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस या दुकान में कभी भी दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके नहीं बैठें.
इस दिशा की तरफ अपना मुंह करके बैठने से आपके किए गए कार्यों में बाधा आती है.
ऑफिस में आयताकार टेबल रखें. अपने टेबल को सदैव साफ और व्यवस्थित तरीके से सजाकर रखना चाहिए.
ऑफिस में काम करते समय हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि जहां आप बैठते हैं, वहां आपके पीछे कोई खाली जगह ना हो.
ऑफिस में टेबल पर ज्यादा फाइल और कागज नहीं होनी चाहिए. इससे आपके कार्यक्षेत्र में नेगेटिव एनर्जी बढ़ती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)