PM Kisan: किसान भाईयों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन खाते में आएगा पैसा; जानिए तारीख

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: अगर आप किसान है और पीएम किसान योजना का लाभ लेते हैं तो यह आपके लिए गुड न्यूज है. बता दें कि सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त के तारीख का ऐलान कर दिया गया है. आइए जानते हैं अन्नदाता के खाते में किस दिन आएगा पैसा…?

इस दिन आएगा पैसा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त जारी करने की तारीख 28 फरवरी निर्धारित की गई है. यानी केंद्र सरकार फरवरी के अंत तक किसान भाइयों के खाते में 16वीं किस्त का पैसा जमा कर देगी.

तीन किस्त में दिया जाता है पैसा

गौरतलब है कि पीएम किसान के तहत देशभर के पात्र किसानों को सरकार द्वारा 6,000 रुपये सालाना दिया जाता है. इसे साल में तीन किस्तों में दो-दो हजार करके किसानों के खाते में भेजा जाता है. पीएम किसान की राशि हर 4 महीने पर किसानों के खाते में जमा किया जाता है. इससे पहले 15वीं किस्त 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वितरित की गई थी.

ऐसे चेक करें लाभार्थियों की सूची में अपना नाम 

स्टेप 1: पीएम किसान वेबसाइट पर जाएं.

स्टेप 2: लाभार्थी सूची पर क्लिक करें.

स्टेप 3: राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव जैसे विवरण दर्ज करें और रिपोर्ट पर क्लिक करें.

स्टेप 4: इसके बाद लाभार्थी सूची प्रदर्शित की जाएगी. इसमें अगर आप लाभार्थी हैं तो आपका डिटेल दिख जाएगा.

न आया पैसा तो क्या करें

यदि किसी कारणवश आपके रजिस्टर्ड अकाउंट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसे नहीं आते हैं तो आप  टोल फ्री नंबर – 155261, 1800115526 या 011-23381092 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं. आप www.pmkisan-ict@gov.in पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

Braj Ki Holi 2024: इस दिन शुरू होगा मथुरा-वृंदावन में रंगोत्सव, जानिए लट्ठमार से लड्डू होली तक की लिस्ट

Latest News

Haryana Election 2024: पुलिस ने तीन वाहनों से बरामद किए करोड़ों रुपये

Haryana Election 2024: फरिदायाबद पुलिस चुनाव आचार संहिता के तहत चेकिंग अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत...

More Articles Like This