Petrol Diesel Prices: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर देती है. प्रीतिदन की तरह आज के लिए भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम जारी कर दिए है. ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में आज भी उछाल दिख रहा है. ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 83.67 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. डब्ल्यूटीआई का रेट भी आज चढ़कर 78.64 डॉलर प्रति बैरल के भाव पहुंच गया है.
इस बीच शुक्रवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी बदलाव दिख रहा है. बिहार में लगातार तीसरे दिन तेल के दाम घटे और आज कई जिलों में 56 पैसे तक गिरावट दिख रही है. हालांकि, दिल्ली और मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है.
सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक, आज नोएडा में पेट्रोल 7 पैसे सस्ता होकर 96.58 रुपये लीटर हो गया. वहीं डीजल 7 पैसे सस्ता होकर 89.75 रुपये लीटर बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 96.57 रुपये लीटर, तो डीजल 10 पैसे चढ़कर 89.76 रुपये लीटर हो गया है. इसके अलावा बिहार के भागलपुर शहर में पेट्रोल आज भी 56 पैसे सस्ता हुआ और 108.08 रुपये लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 52 पैसे गिरावट के साथ 94.80 रुपये लीटर बिक रहा है.
चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, जबकि डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये, जबकि डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, जबकि डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
इन शहरों में नए भाव जारी
– नोएडा में पेट्रोल 96.58 रुपये, जबकि डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये, जबकि डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– भागलपुर में पेट्रोल 108.08 रुपये, जबकि डीजल 94.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़े: Gold Silver Price Today: सोने चांदी की कीमत में मामूली गिरावट, जानिए कितना हुआ सस्ता