Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. आज सुबह दोनों प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान पर खुले थे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आया गया.
किस लेवल पर बंद हुए प्रमुख बेचमार्क इंडेक्स
आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 15.44 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,142.80 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर एनएसई निफ्टी (Nifty) 20.10 अंक यानी 0.09 प्रतिशत लुढ़ककर 22,197.35 अंक के लेवल पर पहुंच गया. दिन के अंत में निफ्टी 4.75 अंक यानी 0.02 प्रतिशत गिरकर 22,212.70 के लेवल पर बंद हुआ. शुक्रवार के कारोबारी सत्र के दौरान यस बैंक और HFCL के शेयर चार-चार फीसदी के गिरावट के साथ बंद हुए. रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे गिरकर 82.94 (अस्थाई) पर क्लोज हुआ. आज स्टॉक मार्केट में टाइटन और महिंद्रा के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.
ये भी पढ़ें :- मिशन बंगाल पर निकलेंगे पीएम मोदी, मार्च के पहले सप्ताह में तीन दिन करेंगे दौरा