कासगंज में तालाब में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉलीः 22 पहुंची मृतकों की संख्या

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

कासगंजः यूपी के कासगंज जिले में शनिवार की सुबह करीब 10 बजे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर तालाब में पलट गई. जो ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरी, उसमें एटा जिले के नगला कसा के महिलाओं और बच्चों सहित 52 लोग सवार थे. इन सभी को बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन 6 माह का मासूम अभी भी लापता है. उसकी तलाश के लिए तालाब से पानी निकाला जा रहा है. इस हादसे में मरने वालों की संख्या 22 पहुंच गई है.

पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर ककराला गांव के तालाब में ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे में 6 माह बालक अभी लापता है, जिसका मुंडन कराने के लिए परिवार के लोग कादरगंज गंगाघाट पर गंगास्नान के लिए जा रहे थे.

मृतकों में एक ही परिवार के कई-कई लोग शामिल हैं. प्रशासन द्वारा अब तक 22 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है. सीएमओ डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि सात बच्चे और आठ महिला पटियाली के सीएचसी पर मृत घोषित किए गए हैं. इसके साथ ही सात और को मृत घोषित कर दिया गया. अन्य का परीक्षण चल रहा है. मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना बनी हुई है. कई की स्थिति गंभीर है.

मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी
हादसे की जानकारी होने पर डीएम सुधा वर्मा और एसपी अपर्णा रजत कौशिक पहुंचे हैं. अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. तालाब में शवों की खोज के लिए अभियान चलाया है, जाल डालकर लोगों की तलाश की जा रही है.

CM योगी ने की घोषणा
मृतकों संख्या 20 हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के स्वजन को दो-दो लाख रुपए और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए आर्थिक मदद की घोषणा की है.

Latest News

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के दाम जारी, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Prices: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर देती है. प्रतिदिन की...

More Articles Like This