Ravivar Ke Upay: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में हर दिन का संबंध किसी न किसी ग्रह और देवता से संबंधित है. हर दिन किसी न किसी विशेष देवी-देवता की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि दिन के हिसाब से देवी-देवता की पूजा करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं. कल यानी 25 फरवरी को रविवार का दिन है. आइए काशी के ज्योतिष मर्मज्ञ श्रीनाथ प्रपन्नाचार्य से जानते हैं कि रविवार के दिन किस देवता की पूजा करना विशेष लाभदायक होता है.
यूं तो हर दिन हर देवी-देवता की पूजा करनी चाहिए. लेकिन यदि आप रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा करते हुए कुछ विशेष पूजा उपाय करते हैं, तो उनकी कृपा से आपकी किस्तम बदल सकती है और आप अपने लाइफ में मनचाही तरक्की पा सकते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…
रविवार के दिन करें ये उपाय
रविवार का दिन भगवान भास्कर यानी सूर्यदेव को समर्पित है. इस दिन सूर्योंदय के पहले उठें, इसके बाद लाल वस्त्र धारण करें. फिर सूर्य देव को तांबे के लोटे में चावल, लाल रंग के फूल और जल डालकर अर्घ्य दें. जल अर्पित करते समय ‘ऊँ सूर्याय नम: ऊँ खगाय नम:, ऊँ भास्कराय नम:, ऊँ रवये नम:, ऊँ भानवे नम:, ऊँ आदित्याय नम:’ मंत्रों का जाप करें. ध्यान रहे कि इस उपाय को प्रातः काल यानी सूर्य की पहली किरण निकलने के साथ ही कर लें. ऐसी मान्यता है कि इस उपाय को करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है और हमारे लाइफ में आ रही सभी परेशानियां दूर हो जाती है. साथ ही हमारे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
रविवार के दिन करें इन चीजों का दान
रविवार के दिन लाल रंग का वस्त्र धारण करें. इसके बाद सूर्य देव की पूजा करें. इस दिन सूर्य देवता को प्रसन्न करने के लिए गुड़, दूध, चावल और कपड़े का दान करें. इसके साथ ही आदित्यहृदय स्त्रोत का पाठ करें. ऐसी मान्यता है कि इस उपाय को करने से सूर्य देव प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं और हमारे कार्यों मे आ रही अड़चन दूर हो जाती है.
सूर्य देव की कृपा के लाभ
अगर संभव हो तो रविवार का व्रत रखें, इस दिन सुबह सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद माथे पर चंदन का तिलक लगाकर ही घर से निकलें. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से सूर्य देव की कृपा से पद-प्रतिष्ठा और धन की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं सूर्य देव की कृपा से नौकरी बिजनेस में भी मनचाही तरक्की मिलती है.
ये भी पढ़ें- एक अनोखा शिव मंदिर… जहां समुद्र देवता स्वयं करते हैं शिवलिंग का जलाभिषेक
रविवार के दिन बहते हुए जल में गुड़ और चावल को मिश्रित करके प्रवाहित करें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से सूर्य देव की कृपा बरसती है और हमारे सभी रुके हुए काम पूरे होते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)